श्रम अधिकारियों से करेंगे शिकायत

By: Jun 16th, 2017 5:34 pm

LOGO1ऊना- जिला के तहत उपमंडल स्तर पर निजी कंपनी द्वारा हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बनाने के लिए तैनात किए गए कर्मचारियों की हड़ताल तीसरे दिन में पहुंच गई है, लेकिन अभी तक उनकी गुहार सुनने वाला कोई भी नहीं दिख रहा है। हड़ताली कर्मचारियों की मानें तो कम वेतन की शिकायत को लेकर जल्द ही श्रम अधिकारियों से भी शिकायत की जाएगी, ताकि इस समस्या का स्थायी समाधान हो सके। कम वेतन को लेकर यह कर्मचारी पिछले तीन दिनों से हड़ताल कर रहे हैं, लेकिन अभी तक न कंपनी न ही सरकार, विभाग की ओर से इन्हें कोई आश्वासन मिल पाया है। इन कर्मचारियों का आरोप है कि कंपनी में कार्य करते हुए करीब पांच साल का समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक उन्हें नियमानुसार वेतन नहीं मिल पा रहा है। श्रम नियमों की सरेआम अवहेलना हो रही है, लेकिन उसके बावजूद उन्हें मजबूरी में काम करना पड़ रहा है। मांगों को लेकर ऊना, बंगाणा, अंब, बंगाणा, हरोली, आरटीओ ऊना में कार्यरत चार कम्प्यूटर आपरेटर, तीन टेक्नीशियन हड़ताल पर रहे। हड़ताली कर्मचारी रवि, दिनेश, संदीप, बलविंद्र, हरीश व राजेशानंद राजन ने कहा कि कंपनी की ओर से उन्हें वर्ष 2011 में नियुक्ति दी गई। नियुक्ति के दौरान उन्हें 4500 रुपए मासिक वेतन दिया गया, लेकिन अभी तक उनका वेतन नहीं बढ़ाया गया है। मंहगाई के इस दौर में इतने कम वेतन में परिवार का पालन पोषण करना भी मुश्किल हो गया है। उन्होंने सरकार व प्रशासन से आग्रह किया है कि इस ओर उचित कदम उठाए जाएं। उधर, इस बारे में एसडीएम पृथीपाल सिंह ने बताया कि मीडिया के माध्यम से इन कर्मचारियों की समस्या सामने आई है। इसके बारे में उपायुक्त को बताया जाएगा, ताकि इस समस्या का स्थायी समाधान हो सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App