श्रम कानूनों की अवहेलना पर नौ कंपनियों को नोटिस

By: Jun 18th, 2017 12:10 am

newsधर्मशाला— जिला कांगड़ा में श्रम कानूनों की अवहेलना करने वाली नौ कंपनियों को श्रम विभाग ने नोटिस थमाए हैं। विभाग ने एक सिक्योरिटी ठेकेदार से भी जबाब तलबी की है। इतना ही नहीं विभाग की टीम के निरीक्षण के दौरान सरकारी कामकाज में बाधा  पहुंचाने वाले दो कंपनी अधिकारियों को भी विभाग ने नोटिस जारी करते हुए 15 दिनों के भीतर जवाब दर्ज करवाने के निर्देश दिए हैं। जानकारी के अनुसार श्रम विभाग ने जिला के विभिन्न क्षेत्रों में चल रही कंपनियों के दस्तावेजों की जांच को दौरा किया था। इस दौरान विभागीय टीम ने नौ कंपनियों के दस्तावेजों में खामियां पाईं। विभागीय टीम द्वारा दो निर्माण कंपनियों दस्तावेजों की जांच की गई थी। टीम ने जांच में पाया कि दोनों कंपनियों के संचालक निर्माण कार्य श्रम कानूनों के विपरीत काम कर रहे थे, जिसके चलते विभाग ने कंपनियों का रिकार्ड तलब किया तो कंपनियों के फैक्टरी मैनेजर व अकाउंट मैनेजर ने सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचाते हुए रिकार्ड उपलब्ध करवाने से मना कर दिया। इसके संबंध में विभाग ने दोनों कंपनियों के संचालकों व अधिकारियों को  नोटिस जारी किया है। इसके जिला मुख्यालय के समीपवर्ती क्षेत्र चल रहे पावर प्रोजेक्ट के कर्मचारियों को समय पर प्रोजेक्ट अलाउंस नहीं दिया जाने पर भी विभाग ने संज्ञान लेते हुए कंपनी संचालक को नोटिस जारी किया है। विभाग द्वारा जांच किए गए अन्य मामलों में इंदौरा के राजा खास में एक व्यक्ति पिछले लंबे समय में बिना लाइसेंस शराब बना रहा था और कर्मचारियों को उचित मानदेय नहीं दे रहा था। विभागीय टीम ने जून माह में संसारपुर टैरेस की तीन फार्मा कंपनियों का भी निरीक्षण किया। कंपनी के कर्मचारियों द्वारा की गई शिकायत के आधार पर विभाग ने कंपनी का निरीक्षण किया था। विभागीय निरीक्षण के दौरान पाया गया कि तीनों कंपनियों के संचालक कर्मचारियों से हस्ताक्षर तो पूरे मानदेय के अनुसार करवाते थे, लेकिन उन्हें निर्धारित वेतनमान नहीं दिया जा रहा था। इसके अलावा संसारपुर टैरेस में ही चलाई जा रही दो शराब फैक्टरियों के चौकीदारों की शिकायत के बाद जांच में पाया गया कि उनकी ड्यूटी 12 घंटे करवाई जा रही है, लेकिन उन्हें ओवर टाइम नहीं दिया जाता है। जिस पर विभाग ने फैक्टरी संचालकों व सिक्योरिटी ठेकेदार को नोटिस जारी किया है।  उधर, जिला श्रम अधिकारी कांगड़ा अनुराग शर्मा ने बताया कि श्रम कानून का उल्लंघन करने पर नौ कंपनियों, एक सिक्योरिटी ठेकेदार तथा दो अधिकारियों को सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचाने पर विभाग ने नोटिस जारी किया है। विभाग ने उक्त को 15 दिन के भीतर जवाब देने का समय दिया है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App