संगड़ाह में नहीं लगेगा जाम

संगड़ाह —  बस अड्डा संगड़ाह में आए दिन लगने वाले जाम से स्थानीय लोगों को जल्द छुटकारा मिलने की उम्मीद है तथा शुक्रवार से संबंधित विभाग अथवा प्रशासन ने यहां यलो लाइन लगाने का कार्य शुरू कर दिया। बस अड्डे पर पार्किंग अथवा नो पार्किंग जोन तय न होने तथा यहां बेतरतीब खड़े वाहनों की वजह से आए दिन ट्रैफिक जाम की समस्या से लोगों को दो-चार होना पड़ता था। ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा गत 30 मई तथा 19 जून को यहां आए दिन जाम लगने तथा गत चार वर्षों से येलो लाइन लगाने का कार्य लंबित होने को लेकर प्रमुखता के आधार पर समाचार प्रकाशित किए गए थे। स्थानीय व्यापार मंडल व विभिन्न संगठनों की अपील के बाद हालांकि करीब चार वर्ष पूर्व तत्त्कालीन एसडीएम ने बस अड्डा परिसर की सड़क पर यलो लाइन लगाने के लिए स्पॉट किए थे, मगर तब से आज तक चार एसडीएम के तबादलों के बावजूद यहां यलो लाइन का कार्य लंबित था। शुक्रवार को स्थानीय थाना प्रभारी, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग व एसडीएम संगड़ाह आदि अधिकारियों द्वारा येलो लाइन लगाने का कार्य शुरू करवाया गया।  थाना प्रभारी संगड़ाह जसवीर सिंह तथा डीएसपी मुख्यालय प्रताप सिंह के अनुसार बसों की निर्धारित जगह अथवा नो पार्किंग जोन में वाहन खड़े करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !