सरकाघाट के ढलवान में 30 डायरिया की चपेट में

By: Jun 19th, 2017 12:15 am

newsपटड़ीघाट – उपमंडल सरकाघाट की ढलवान पंचायत के मसयानी गांव में करीब 30 से ज्यादा लोग डायरिया की चपेट में आ गए हैं। रातोंरात इतनी तादाद में लोगों के डायरिया की चपेट में आने से स्वास्थ्य महकमा हरकत में आ गया है। जानकारी के अनुसार डाक्टरों का कहना है कि ज्यादा तादाद में लोगों द्वारा पके हुए तरबूज खाने से दूषित जल के सेवन से डायरिया फैला है। पंचायत प्रधान सुनील कुमार के अनुसार गांव को बावड़ी से पेयजल की आपूर्ति हो रही है और जब भी बारिश होती है तो बावड़ी से पेयजल आपूर्ति सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा बंद कर दी जाती है। शनिवार को गांव के पास एक ट्रक पके तरबूजों का आया था और उनका भाव सस्ता होने से ग्रामीणों ने अधिक मात्रा में उनका सेवन कर लिया। इससे उनको उल्टियां और दस्त होने लगे। डायरिया की चपेट में आए अच्छर सिंह, जीत राम, अरुण कुमार, प्रियंका, संत राम, निशा देवी, रीना, माया रतनी देवी, रेवती, जय, लीला, रीना ठाकुर, जुध्या, दलेर सिंह, भूरी देवी, सलिंद्र देवी, हंसा देवी, प्रेमी, निशा, मोनू, नानक चंद, प्रोमिला, सोमा देवी, धर्म चंद, पूजा, अंजना कुमारी, अंशुल, नीता, राजेंद्र कुमार, गोदावरी, रतनी देवी, मंजु, रोशन लाल सहित अन्य शामिल हैं। एसडीएम सुरेश जस्वाल ने भी प्रभावित गांव का दौरा किया और उपस्थित विभागों के अधिकारियों को लोगों की मदद के दिशा-निर्देशदिए। हालांकि डाक्टरों का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है और घबराने की कोई बात नहीं है। लोग दूषित जल का सेवन न करें।

गांव पहुंची हैल्थ वर्कर्ज की टीम

इतनी बड़ी तादाद में डायरिया के मामले सामने आने के बाद गांव में डा. अंशुल मोदगिल, सुपरवाइजर पुष्पा ठाकुर, हैल्थ वर्कर राम प्यारी व आशा वर्कर्ज की टीम ने गांव का दौरा किया। इस दौरान लोगों का ओआरएस के पैकेट बांटे गए व उन्हें डायरिया के समय हिदायतें बरतने की सलाह दी गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम सोमवार को गांव से पानी के सैंपल भरेगी। डा. अंशुल मोदगिल ने लोगों को पानी उबालकर ही पीने की हिदायत दी है। इसके अलावा सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग का एक दल सहायक अभियंता कमल कुमार के नेतृत्व में कनिष्ठ अभियंता नेक राम, निरीक्षक हेम राज, जलरक्षक दलीप कुमार ने प्रभावित गांव का दौरा कर पेयजल का निरीक्षण किया।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App