सस्ते सामान के बदले लाखों की ठगी

By: Jun 28th, 2017 12:10 am

शातिर ने भवन निर्माण सामग्री दिलवाने का झांसा देकर ग्रामीणों को लगाया चूना

राजगढ़— newsथाना राजगढ़ में शिमला के एक शातिर ने लोगों से लाखों की ठगी की है। वह लोगों को सस्ती दर पर भवन निर्माण सामग्री उपलब्ध करवाने की एवज में ठगी को अंजाम देता है।  पुलिस ने पीडि़तों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।  कोलन की सुनीता कुमारी, राजगढ़ के रतन कश्यप व धार बघेड़ा की किरण ने कुलदीप सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी से पैसा हड़पने की शिकायत दर्ज करवाई है। जानकारी के अनुसार कुलदीप ने अपने आपको किसी जाति विशेष के युवा मोर्चा का अध्यक्ष बताकर क्षेत्र के लोगों के बीच पहले अपनी पहचान बनाई और फिर कंपनी रेट पर अग्रिम राशि लेकर सस्ती सामग्री उपलब्ध करवाने के नाम पर लाखों रुपए का चूना लगा दिया। सुनीता कुमारी के अनुसार उसने कुलदीप कुमार को बतौर अग्रिम राशि तीन लाख 12 हजार रुपए का भुगतान किया, लेकिन जब कई माह तक सामग्री नहीं मिली तो ठगे जाने का अहसास हुआ। सुनीता ने अपने खाते से 18 मार्च को दो लाख रुपए, तीन अप्रैल को 84 हजार रुपए तथा पांच अप्रैल को 28 हजार रुपए कुलदीप के खाते में स्थानांतरित किए। अग्रिम राशि देने के बाद कुलदीप द्वारा केवल एक टिप्पर रेत का भेजा गया और उसमें भी आधी मिट्टी थी। जब इस घटिया किस्म की रेत के बारे में उससे संपर्क किया गया तो उसने क्वालिटी की चिंता न करने और भेजी गई रेत को बुक करवाई गए मैटीरियल में न गिनने की बात कही, लेकिन सरिया, रेत व सीमेंट की मांग भेजने पर वह तारीख पर तारीख देने लगा और 15 दिन बाद मात्र एक बजरी की पिकअप भेजी गई। इसके बाद उसने फोन सुनना भी बंद कर दिया। कई दिनों बाद फिर से संपर्क होने पर उसने तीन लाख रुपए वापस देने की बात तो कही लेकिन न पैसा वापस किया और न ही मैटीरियल की आपूर्ति की।  रतन कश्यप के अनुसार उन्होंने 24 अप्रैल को कुलदीप को 62 हजार रुपए दिए थे, जबकि किरण ने 65 हजार की आदायगी की थी। इनके अतिरिक्त  अन्य दो व्यक्तियों से भी दो लाख 90 हजार तथा 40 हजार ऐंठने के साथ-साथ कई लोगों से लहसुन खरीदकर उन्हें भी चूना लगाकर कुलदीप फरार है व उसके द्वारा दिए गए चैक बाउंस हो रहे हैं।   डीएसपी राजगढ़ मीनाक्षी देवी ने बताया कि कुलदीप के खिलाफ धारा 420, 406 के तहत मामला दर्ज कर  लिया गया है और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App