सांगला में ‘चिट्टियां कलाइयां…’ पर डांस

सांगला – गुरुकुल पब्लिक स्कूल सांगला में शुक्रवार को फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जनजातीय मोर्चा के अध्यक्ष सूरत नेगी बतौर मुख्यातिथि शरीक हुए। उनके साथ जिला परिषद अध्यक्ष  प्रीतेश्वरी नेगी व जिला परिषद  सदस्य दौलत नेगी मौजूद थे। सर्वप्रथम मुख्यातिथि ने सरस्वती मां की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित किया। इस दौरान छात्राओं ने जय-जय मां सरस्वती वंधना से कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद वंधना, स्मृति, तमन्ना, डिंपल, श्रुति व सहेलियों ने चिट्टियां कलाईयां गाने पर  डांस किया। इस दौरान लक्ष्मी, रितिका, राज, ज्योति, दिपेंद्र, परमजीत, सौरभ व गौरव ने शसुए नाही कोरियो नाए पर पहाड़ी नृत्य पेश कर अभिभावकों का मन मोह लिया। वहीं स्कूल के प्रथम कक्षा के छात्र-छात्राओं ने किन्नौर लोक नृत्य पानमा आचों ई यांगजे आपीए में लोक नृत्य किया। इसके बाद फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का दौर चला। प्रतियोगिता  में  छात्र-छात्राओं ने अलग-अलग वेशभूषा में रैंप पर रंग बिखेरा । मुख्यतिथि ने बच्चों को इस तरह के कार्यक्रमों में भाग लेने पर बधाई दी व इस प्रकार कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कार्यक्रमों को बच्चों के विकास के लिए जरूरी बताया। उन्होंने  स्कूल प्रबंधन कमेटी को नकद सात हजार रुपए भेंट किए व प्रतियोगिता में अव्वल रहे छात्रों दिपेंद्र, सौरभ, वेदव्यास, सृष्टी, दिक्षिता, सोनाक्षी व सुजल को मोमेंटों  भेंट  कर नवाजा। इस अवसर पंचायत उपप्रधान प्रताप नेगी, भाजपा कार्यकर्ता  बीरबल नेगी, सुनिता, देव नेगी, राम देवी, चंद्र,  मोहिनी नेगी, भीष्म सिंह, दिपिका व सत्यदेव सहित अभिभावक मौजूद थे।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !