सांप ने 50 बार डसे धर्मपुर के दो भाई

By: Jun 8th, 2017 12:20 am

NEWSधर्मपुर— क्या कभी कोई इस बात को मान सकता है कि एक ही परिवार के दो बेटों को सांप एक बार नहीं बल्कि 50 बार काट चुका है, और वह कुछ ही दिनों में। यह बात सुनने व समझने को अटपटी जरूर लगती है, लेकिन इन दिनों  मंडी जिला के धर्मपुर के एक परिवार के साथ कुछ ऐसा ही घट रहा है। लंगेहड़ पंचायत के गियून गांव के मनोज कुमार के घर में पिछले कुछ महीनों से अजीब सा वाकया घट रहा है। मनोज कुमार के बड़े बेटे आदित्य  को सांप 40 से अधिक बार काट चुका है। उसके छोटे भाई को भी 10 बार सांप काट चुका है।  अच्छी बात यह है कि दोनों की जान सही सलामत है। यह जरूर है कि सांप के काटने के बाद दोनों को उल्टियां लगती हैं और  बेहोश हो जाते हैं। इसके बाद परिवार वाले गांव में देशी इलाज के जरिए दोनों को ठीक करवाते हैं। इस सारे मामले में सबसे बड़ी हैरत की बात यह है कि आज तक इस सांप को किसी ने नहीं देखा है, लेकिन बच्चों के शरीर के विभिन्न हिस्सों पर सांप के काटने के निशान मौजूद हैं। इस घटना के बाद मनोज का परिवार ही नहीं बल्कि गांव वाले भी डरे हुए हैं।  वहीं मनोज कुमार ने बताया कि उसका बड़ा बेटा आदित्य आठवीं कक्षा में पढ़ता है। पिछले तीन सप्ताह में उसे सांप ने करीब चालीस बार काट लिया है और छोटे बेटे आर्यन को भी सांप दस बार काट चुका है। उन्होंने बताया कि कभी दिन में तो कभी रात में सांप अदृश्य शक्ति की तरह आकर काट कर चला जाता है और उसके बाद बेटों की जब तबीयत बिगड़ती है तो इस बात का पता चलता है । उन्होंने बताया कि दोनों बेटों को रिश्तेदारों के पास भी भेजा गया ताकि बाहर सांप न काटे, लेकिन दूसरे गांव में दोनों बच्चों के साथ ऐसा ही हुआ।

यह महज भ्रम है…

सिविल अस्पताल सरकाघाट में कार्यरत वरिष्ठ डाक्टर अजय वर्मा ने कहा कि ऐसा कोई मामला उनके पास नहीं आया है, लेकिन हो सकता है कि मानसिक भ्रम के कारण परिजनों को ऐसा लगता है। देशी इलाज से जान बचाना मुश्किल है।  अब अगर सांप काटता है तो परिजन बच्चों को अस्पताल लेकर जाएं, ताकि इस बात की जांच की जा सकें।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App