सास-ससुर गिरफ्तार

 ऊना- हरोली थाना के तहत पोलियां बीत की नवविवाहिता आत्महत्या मामले में पुलिस ने सास-ससुर को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, पुलिस ने ससुरालियों के खिलाफ दहेज उत्पीडऩ और हत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। हालांकि नवविवाहिता के मायकेवालों ने हत्या के इस मामले में दामाद सहित अन्य लोगों पर भी संलिप्त होने का आरोप लगाया है, लेकिन मृतिका का पति विदेश में रहता है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। शनिवार को हरियाणा के पानीपत से मृतिका के पिता सुरेश और मां सिमला के साथ अन्य लोग ऊना अस्पताल पहुंचे। मायके वालों ने ससुरालियों पर उनकी बेटी की हत्या का आरोप लगाया। मायके वालों का कहना है कि ससुरालवाले उनकी बेटी को इससे पहले भी कई बार तंग करते थे, जिस दिन उन्हें उनकी बेटी की मौत का पता चला उस दिन सुबह ही उनकी बात बेटी से हुई थी, लेकिन ससुरालियों ने उनकी लाड़ली की हत्या कर दी। उन्होंने यह आरोप लगाए कि उनकी बेटी ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि उसकी हत्या हुई है। बताया जा रहा है कि इससे पहले मायके वाले बेटी के ससुराल में गए, लेकिन वहां पर उनकी एक नहीं सुनी गई, जिसके चलते बाद में ये लोग हरोली थाना गए। करीब दो घंटे तक हरोली थाना में रहे, लेकिन उसके बावजूद उनकी गुहार नहीं सुनी गई। बाद में पोस्टमार्टम करवाने के लिए ऊना पहुंचे। पिता सुरेश और मां सिमला ने बताया कि ससुराल पक्ष की डिमांड पर उन्होंने किश्तों पर ऋण लेकर बेटी और दामाद को महंगे मोबाइल भी खरीद कर दिए थे। वहीं, अब यह लोग कार की डिमांड कर रहे थे। ससुरालियों ने उनकी बेटी की हत्या कर इसे आत्महत्या का मामला करार देने का प्रयास किया है। उन्होंने संदेह जताया है कि इस पूरे प्रकरण में उनके दामाद का भी हाथ है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से आग्रह किया है कि इस ओर उचित कदम उठाए जाएं, ताकि उन्हें न्याय मिल सके।
पुलिस ने ससुरालियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सास, ससुर को भी गिरफ्तार किया है। मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा
अजय राणा
डीएसपी, ऊना