सीएम वीरभद्र वार्ड-वार्ड

शिमला— नगर निगम शिमला के चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में दिग्गजों ने खूब पसीना बहाना शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने चुनाव प्रचार थमने से पहले जहां वार्ड-वार्ड तक प्रचार किया, वहीं बुधवार को शेष बचे वार्डों में उन्होंने बैठकें कीं। प्रतिपक्ष के नेता व पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. धूमल ने रोड़ शो के साथ भाजपा समर्थित उम्मीदवारों के पक्ष में शिमला ग्रामीण चुनाव क्षेत्र के तहत आने वाले वार्डों के साथ-साथ अन्य वार्डाें में भी सभाएं आयोजित की। दोनों ही दलों की तरफ से अब मोबाइल व व्यक्तिगत तौर पर संपर्क बनाए जा रहे हैं। प्रो. धूमल ने बुधवार को शिमला नगर निगम चुनाव प्रचार के आखिरी दिन भाजपा समर्थित उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार किया। इस दौरान उनके साथ विधायक सुरेश भारद्वाज, पूर्व विधायक बलदेव शर्मा और भाजपा समर्थित प्रत्याशी उपस्थित थे। प्रो. धूमल ने लोअर बाजार में रोड़ शो कर भाजपा समर्थित उम्मीदवार नवीन सूद के पक्ष में और कृष्णानगर में बिट्टू पाना, टुटू में विवेक शर्मा व मझाठ में शिवराम भारद्वाज की संयुक्त नुक्कड़ सभा व ढली में कमलेश मैहता के पक्ष में मतदान करने की अपील की। प्रो. धूमल ने कहा कि शिमला नगर निगम को भाजपा को सौंपकर देखिए हम आपको विकास करके भी दिखाएंगे तथा स्थानीय जनता को मूलभूत सुविधाओं को पूरा करके दिखाएंगे।

क्या यहां चलेगा मोदी का जादू

भाजपा अब तक के चुनाव प्रचार में केंद्रीय योजनाओं के जरिए शिमला को संवारने के वादे कर रही है। देश की अन्य निगमों व महानिगमों की भी मिसाल पेश की जा रही है। अब इन चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कितना जादू चलेगा, यह भी देखने वाली बात होगी।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !