सीबीएसई दसवीं में छाए स्प्रिंग डेल कान्वेंट स्कूल के मेधावी

अच्छे अंक लेकर होनहारों ने चमकाया क्षेत्र का नाम

जवाली – स्प्रिंग डेल कान्वेंट स्कूल पलोहड़ा (जवाली) ने सीबीएसई के दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में विशाल ठाकुर, तानिश धीमान, रितेश, व संजीवन कुमार ने नौ सीजीपीए प्राप्त कर पहला, निविशा महाजन, वीरेंद्र महाजन ने 8.8 सीजीपीए लेकर दूसरा तथा अक्षित ठाकुर ने 8.6 सीजीपीए प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया है। स्कूल चेयरमैन डा. राजिंद्र सिंह व प्रिंसीपल मुकेश कुमार ने दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम सराहनीय आने पर स्कूल स्टाफ को बधाई दी तथा बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डॉ राजिंद्र सिंह ने कहा कि जाम दो के परीक्षा परिणाम में भी अदिति चौधरी ने 89.1 प्रतिशत अंक प्राप्त करके पहला, साहिल ठाकुर ने 88 प्रतिशत अंक प्राप्त करके दूसरा व अक्षिका शर्मा ने 87.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करके अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था। उन्होंने कहा कि इलाका में यही एकमात्र ऐसा स्कूल है, जो कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !