सुंदर लाल को फायर ब्रिगेड यूनियन की कमान

रिकांगपिओ – प्रदेश फायर ब्रिगेड यूनियन किन्नौर इकाई का गठन सर्वसम्मत्ति से किया गया। इसमें इकाई की कमान सुंदर लाल नेगी को साैंपी गई, जबकि उपप्रधान पद के लिए बलदेव नेगी, सचिव पद के लिए सूर्य प्रकाश, सहसचिव सरन देव नेगी, कोषाध्यक्ष आनंद कुमार तथा मुख्य सलाहकार पद के लिए गणेश नेगी को नियुक्त किया गया। इसके अतिरिक्त अनिल कुमार, देवराज और कबीर सिंह को कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया गया। नए कार्यकारिणी के गठन के बाद नवनियुक्त अध्यक्ष सुंदर लाल नेगी ने हिमाचल होमगार्ड  की प्रथम बटालियन के कमांडेंट से मांग की कि अग्निशमन कर्मचारियों को प्राप्त होने वाली वर्दियां पिछले कई वर्षों से प्राप्त नहीं हुई हैं इस लिए जल्द से जल्द मुहैया करवाई जाएं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !