सुन लें! बंधुआ मजदूर नहीं रविदास समाज

बैजनाथ —  डा. भीमराव अंबेडकर विकास परिषद द्वारा बैजनाथ के मेला ग्राउंड में परिषद की संयोजिका शीला देवी के समागम में आयोजित समारोह में उन्हें सम्मानित किया गया। परिषद ने अध्यक्ष परस राम एवं सदस्यों ने उन्हें शाल टोपी भेंट की। इस मौके पर बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों से करीब दो हजार महिलाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई व संदेश दे दिया कि रविदास अब किसी एक सियासी पार्टी का बंधुआ मजदूर नहीं है। इस मौके पर शीला देवी ने कहा कि मुझे खुशी है कि अंबेडकर विकास परिषद में मुख्य संयोजिका के रूप में जो मुझे थोड़े समय में काम करने का मौका मिला वे प्रयास सफल होते दिखाई दे रहे हैं। शीला देवी ने कहा कि बैजनाथ क्षेत्र में आरक्षित होने में रविदास समाज की बहुलता ही एक वजह है। यह भी सच है कि जिला कांगड़ा में ही नहीं अलबत्ता पूरे प्रदेश में बैजनाथ विधानसभा एक ऐसा क्षेत्र है, जहां पर सबसे ज्यादा अंबेडकर समाज से जुड़े 13 हजार मतदाता हैं। शीला देवी ने कहा कि कुछ दिन पूर्व बड़े षड्यंत्र रचकर उन्हें भाजपा से निलंबित कर दिया था। मगर मैं सच्चे रास्ते पर थी मैं अभारी हूं राष्ट्रीय अध्यक्ष आमित शाह हिमाचल प्रदेश प्रभारी मंगल पांडे, शांता कुमार, प्रेम कुमार धूमल , जेपी नड्डा और पवन राणा कि उन्होेंने मुझे न्यास देकर पुनः बहाल किया। उन्होंने कहा कि यह सम्मान समारोह का मंच राजनीतिक मंच नहीं है, लेकिन मैं विश्वास दिलवाना चाहती हूं कि बैजनाथ क्षेत्र का चाहे सामाजिक विषय हो या राजनीतिक शीला देवी के कदम अब रुकने वाले नहीं हैं। इस मौके पर परिषद के अध्यक्ष परस राम ने कहा कि रविदास समाज ने शीला देवी को अपना नेता मान लिया है। इसकी मिसाल मैदान की भीड़ बता रही है। अब रविदास समाज जाग उठा है। वही शीला देवी ने इस सम्मान समारोह के सफल आयोजन पर आयोजकों को बधाई दी वहीं अपनी तरफ से आभार जताया।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !