सोनीपत में NIA की छापेमारी, जम्मू-कश्मीर में आतंकी फंडिंग से जुड़ा मामला

सोनीपत – हरियाणा में सोनीपत व समालखा में दो जगह नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) द्वारा छापेमारी की गई है। छापेमारी जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए फंडिंग करने के मामले में की जा रही है। इस संबंध में घाटी में 14 और दिल्ली में आठ स्थानों पर छापेमारी की है। सोनीपत के कुंडली में प्रभु कोल्ड स्टोर पर छापेमारी की गई है। यह स्टोर कुंडली-प्याऊ मनिआरी रोड पर है। स्टोर के मालिक दिल्ली खारी बावली के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि वे जम्मू-कश्मीर से ड्राई फ्रूट मंगवाते हैं। ऑफिशियल सोर्सेज के मुताबिक दिल्ली में आठ हवाला डीलर्स और ट्रेडर्स के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। हरियाणा के सोनीपत में भी 2 जगहों पर छापे मारे गए हैं