सोलन-: दलदल बने घर

सोलन- शहर के पटराड़ क्षेत्र में भारी बारिश की वजह से गंदे नाले का पानी व मलबा लोगों के घरों में घूस गया। इसके आलावा मलबा टमाटर में खेतों में जाने की वजह से भी हजारों रुपए का नुकसान हुआ है। नगर परिषद के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्त के बाद मलबे को साफ किया है। जानकारी के अनुसार दोपहर बाद सोलन व आसपास के क्षेत्रों मूसलाधार बारिश हुई है। इसकी वजह से जनजीवन काफी अधिक प्रभावित हुआ। बारिश की वजह से कोटलानाला की तरफ से बहने वाले गंदे नाले में मलबा व गंदगी एकत्रित हो गई। इसकी वजह से नाल बंद हो गया। नाले में बहने वाला पानी आसपास के क्षेत्रों में फैल गया। पानी के साथ मलबा भी भारी मात्रा में एक दुकान और स्थानीय महिला मथूरा देवी के घर में घूस गया जिसकी वजह से हजारों रुपए का नुकसान स्थानीय लोगों को झेलना पड़ा है। इस दौरान काफी अधिक मलबा किसानों द्वारा लगाए गए टमाटर के खेत में भी घूस गया। खेतों में मलबा घूसने की वजह से टमाटर की फसल भी खराब हो गई है। इसके आलावा इसी स्थान पर एक ढंगा भी ढह गया है। इसके कारण लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। नगर परिषद के कर्मचारियों ने कई घंटे की कड़ी मशक्त के बाद लोगों के घरों में घूसे मलबे को हटाया। वहीं दोपहर बाद सोलन व आसपास के क्षेत्रों जमकर बारिश हुई है। प्रि-मानूसन की फुव्वारों के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। विभाग के अनुसार 27 जून तक अधिकत्तर स्थानों पर बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।