सौ साल के हुए देश के पहले वोटर मास्टर नेगी

By: Jun 30th, 2017 7:42 pm

101वें जन्म दिवस पर कल्पा में धूमधाम से मनाई प्लैटिनम जुबली

newsरिकांगपिओ –  हिंदोस्तान के पहले वोटर मास्टर श्याम सरण नेगी ने कल्पा में पूरे बौद्ध रीति-रिवाज से अपने जीवन की प्लैटिनम जुबली धूमधाम से मनाई। श्री नेगी के 101 जन्म दिवस पर बौद्ध लामाओं ने उनकी लंबी आयु के लिए दिनभर पूजा पाठ किया। प्रथम वोटर के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर किन्नौर जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम कल्पा मेजर अवनिंद्र कुमार ने उनके निवास स्थान पर जाकर बधाई दी। किन्नौर के पूर्व विधायक तेजवंत सिंह नेगी ने भी मास्टर श्याम सरण नेगी को कल्पा पहुंचकर बधाई दी और उन की लंबी आयु की कामना की। गौर रहे कि मास्टर जी ने 1951 में हुए आम चुनाम में चीनी पोलिंग बूथ पर पहला वोट देकर लोकतंत्र का आगाज किया था। श्री नेगी को 2014 के लोकसभा चुनाव में चुनाव आयोग ने ब्रांड एंबेसेडर भी नियुक्त किया था। अपने जीवन की प्लैटिनम जुबली के अवसर पर मास्टर श्याम सरण नेगी ने मीडिया को बताया कि भारत वर्ष को फिर से विश्व गुरु और सोने की चिडि़या बना है तो देश में शांति व अमन भी कायम होना चाहिए। उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी, नेहरू और नरेंद्र मोदी के दिखाए रास्ते पर ही चल कर देश को आगे बढ़ाया जा सकता है। देश के नेताओं को मजबूत करने के लिए के लिए चुनाव के दौरान सभी देशवासियों को चुनाव पर्व में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए और सही व ईमानदार नेता का चयन करने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए।

रिकांगपिओः भारत के प्रथम मतदाता मास्टर श्याम सरण नेगी के 101 जन्म दिवस अवसर पर बधाई देने पहुंचे लोग

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App