स्कूल है; बच्चे भी हैं, पर पढ़ाने नहीं जा रहा कोई

By: Jun 10th, 2017 12:40 am

महीने भर से खुला है बड़ा भंगाल का हाई स्कूल, अभी तक नहीं पहुंचे टीचर

newsबैजनाथ – बैजनाथ उपमंडल की अति दुर्गम पंचायत बड़ा भंगाल स्थित राजकीय उच्च पाठशाला को खुले लगभग एक महीना हो गया है। स्कूल खुल गया, बच्चे भी पहुंच गए, मगर उन्हें शिक्षा देने वाले शिक्षक यहां नहीं पहुंच पाए हैं। इस तरह स्कूल में पढ़ने वाले करीब 22 बच्चों के भविष्य को संवारने वाला वहां कोई नहीं है। वहीं स्कूल में तैनात चारों शिक्षक वहां नहीं जा रहे हैं। शिक्षकों का कहना है कि रास्ते में भू-स्खलन हुआ है, इसलिए वहां जाना मुश्किल है। वहीं बार-बार ‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया गु्रप द्वारा मुद्दे को उठाया गया है। इसके बाद पिछले दिनों उपमंडलाधिकारी सुनैना शर्मा द्वारा बड़ा भंगाल जाने  के लिए एक टीम गठित की गई, जिसमें दो पुलिस कर्मी, पंचायत सचिव, पटवारी, तीन स्थानीय निवासी और उनके साथ वहां तैनात चार शिक्षक जाएंगे। विडंबना यह है कि प्रशासन व शिक्षा विभाग इस संबंध में आर्डर भी निकाल दिए गए, मगर उन आदेशों को अमलीजामा नहीं पहुंचाया जा रहा है। सरकारी आर्डर अभी फाइलों में धूल फांक रहे हैं, वहीं स्कूल में बच्चे शिक्षकों का इंतजार कर रहे हैं। अभी तक न तो कोई टीम वहां गई है और न ही शिक्षक बड़ा भंगाल के लिए रवाना हुए हैं। उधर, बड़ा भंगाल की प्रधान रजनी देवी का कहना है कि बड़ा भंगाल में अभी तक शिक्षक नहीं पहुंचे हैं। रजनी देवी के अनुसार उनकी शिक्षकों से बात हुई है। शिक्षकों का कहना है कि उन्हें अभी इस संबंध में कोई आर्डर नहीं मिले हैं। रजनी देवी का कहना है कि इसके लिए पटवारी व सचिव को फोन किया पर उन्होंने फोन नहीं उठाया। उधर, पंचायत उपप्रधान परस राम का कहना है अधिकारियों ने धर्मशाला से आदेश जारी कर दिए हैं, लेकिन उनके आर्डर अभी फाइलों में ही दफन हैं। उधर, इस बारे में एसडीएम सुनैना शर्मा का कहना है कि वह अभी छुट्टी पर हैं। सोमवार को बैजनाथ पहुंचने के बाद पता किया जाएगा कि टीम बड़ा भंगाल क्यों नहीं गई है। गौर हो कि इन दिनों बड़ा भंगाल जाने के लिए होली-न्याग्रां होकर जाने वाला रास्ता खुल चुका है। वहीं से बच्चे, बुजुर्ग, अक्षम व महिलाएं बड़ा भंगाल पहुंच रहे हैं। विभिन्न विभागों के कई कर्मचारी वहां ड्यूटी दे रहे हैं, जबकि शिक्षकों का कहना है कि भू-स्खलन के कारण रास्ता बंद है। वहीं बड़ा भंगाल स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे हर रोज सुबह स्कूल आते हैं और शाम को वापस लौट जाते हैं, लेकिन उनको पढ़ाने वाले शिक्षक आज भी स्कूल नहीं पहुंच पाए हैं।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App