स्टारडम को गंभीरता से नहीं लेते सलमान

बालीवुड अभिनेता सलमान खान का कहना है कि वह अपनी शोहरत को गंभीरता से नहीं लेते हैं। सलमान को फिल्म इंडस्ट्री में आए हुए तीन दशक हो गए हैं। सलमान ने बताया कि वह अपनी जिंदगी के प्रत्येक क्षण को जीना चाहते हैं। यदि मैंने अपने इस क्षण को सर्वश्रेष्ठ बना लिया तो मैं जान जाऊंगा कि मैं इसमें से कुछ हासिल कर लूंगा। सलमान ने कहा कि वह एक अभिनेता के तौर पर अपना काम कर रहे हैं। पर्दे पर आप जो व्यक्तित्व देखते हैं, उसके पीछे कैमरा, मेकअप और लाइट्स जैसे विभिन्न विभागों के 100 से अधिक लोगों का योगदान होता है। इसलिए मैं इस पागलपन को कैसे गंभीरता से ले सकता हूं, जिसे मीडिया और आम लोग स्टारडम कहते हैं। सलमान ने अपनी अगली फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ में एक मासूम लड़के का किरदार निभाया है। उन्होंने कहा कि इस फिल्म का किरदार मुझे मेरे स्कूल के दिनों में वापस ले गया। सोहेल और मैंने अपने बचपन की कई यादों को दोबारा इकट्ठा किया। एक मासूम और नाजुक किरदार को जीवन के उस दौर में निभाना, जब आप बिलकुल भी मासूम नहीं हो और आपने जब बेइमानी से भरी दुनिया का चेहरा देखा हो, उस दौर में ऐसे किरदार में ढलना बहुत मुश्किल होता है। ‘ट्यूबलाइट’ 25 जून को रिलीज हो रही है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !