हफ्ते में जमकर भीगा हिमाचल

By: Jun 10th, 2017 12:01 am

प्रदेश में पहली से आठ जून तक 113 फीसदी ज्यादा बारिश

पालमपुर – जून के पहले हफ्ते इंद्रदेव की मेहरबानी से प्रदेश का कोना-कोना पानी से तर-ब-तर हो चुका है। प्रदेश में बारिश के आठ जून तक के आंकड़े बताते हैं कि जिलावार सामान्य से 24 से 255 फीसदी अधिक बारिश के साथ प्रदेश में अब तक औसत से 113 प्रतिशत ज्यादा बारिश दर्ज की जा चुकी है। बारिश के लिहाज से पिछले साल जून भी काफी राहत भरा रहा था और इस साल भी यह क्रम जारी रहता दिख रहा है। जानकारी के अनुसार प्रदेश में पहली से आठ जून तक सामान्य बारिश का आंकड़ा 13.2 मिमी रहता है, जबकि इस साल अब तक 28.2 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है। आठ जून तक के आंकड़ों के आधार पर प्रदेश में सामान्य से 113 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई है। प्रदेश में 12 जून तक बारिश की संभावना जताई गई है, जिसके चलते फिलवक्त तापमान में अधिक बढ़ोतरी की संभावना नहीं है। प्रदेश में बारिश के आठ जून तक के आंकड़े बताते हैं कि अब तक सबसे अधिक बारिश जिला कुल्लू में हुई है। मौसम विभाग के अनुसार अभी आने वाले दिनों में प्रदेश में बारिश का क्रम जारी रहेगा, जिससे ग्राफ और ऊपर जाने की पूरी संभावना है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App