हमीरपुर – चार हजार की ठगी

By: Jun 21st, 2017 5:39 pm

LOGO1हमीरपुर – जिला की ग्राम पंचायत गसोता का एक व्यक्ति ठगी का शिकार हुआ है। फोन पर दिए गए ऑनलाइन आर्डर में कंपनी ने मोबाइल फोन की बजाए डिब्बे में मां लक्ष्मी की मूर्ति भेज दी है। इसके चलते व्यक्ति को चार हजार रुपए का चूना लग गया है। मंगलवार को पेश आई इस घटना से हर कोई आश्चर्यचकित है व हर तरफ इसकी खूब चर्चा हो रही है। यह ठगी गसोता गांव के सुरेश पठानिया के साथ हुई है। सुरेश ने बताया कि उन्हें 14 जून को एक नामी फोन कंपनी की ओर से कॉल आई थी। इस दौरान फोन करने वाले शख्स ने कहा कि आपको कंपनी की ओर से आकर्षक ऑफर मिला है। इस ऑफर के तहत 12 से 13 हजार रुपए की कीमत वाला स्मार्ट फोन व्यक्ति को चार हजार रुपए में देने की बात कही थी, साथ ही व्यक्ति को कहा कि उसे यह फोन घर के पते पर भेज दिया जाएगा। इसकी पेमेंट ऑन डिलीवरी देनी होगी। व्यक्ति ने भी इस ऑफर का फायदा उठाना चाहा व चार हजार में मिल रहे नामी कंपनी के स्मार्ट फोन को पाने के लिए आर्डर दे दिया। इसके बाद मंगलवार को व्यक्ति को डाकघर बोहनी से उनके लिए एक पार्सल आने की सूचना मिली। व्यक्ति भी पार्सल लेने के लिए डाकघर चला गया। डाकघर में चार हजार की पेमेंट देने के बाद व्यक्ति ने पार्सल ले लिया। पार्सल लेने के उपरांत जैसे ही व्यक्ति ने इसे उत्सुकता के साथ खोला अंदर मां लक्ष्मी की मूर्ति देख हका बका रह गया। व्यक्ति के साथ हुए इस फ्रॉड के बाद वह अपने पैसों की वापसी के लिए डाकघर की मु य ब्रांच गया, लेकिन कुछ हासिल नहीं हो पाया। व्यक्ति ने उसके साथ हुई इस ठगी के बाद इसकी शिकायत हमीरपुर पुलिस में करवा दी है। लिहाजा व्यक्ति को स्मार्ट फोन की जगह डिब्बे में मूर्ति मिलने से निराशा हाथ लगी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App