हरिपुरधार को अढ़ाई करोड़ का पानी

नाहन —  हरिपुरधार शहर एवं डिग्री कालेज के लिए सरकार द्वारा अढ़ाई करोड़ रुपए की दो उठाऊ पेयजल योजनाएं स्वीकृत कर दी गई हैं जिसका निर्माण कार्य शीघ्र ही आरंभ कर दिया जाएगा। यह जानकारी मुख्य संसदीय सचिव लोक निर्माण विनय कुमार ने गुरुवार को यहां उपायुक्त सिरमौर एवं अन्य अधिकारियों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने कहा कि हरिपुरधार प्रदेश में धार्मिक पर्यटन के रूप में बड़ी तेजी के साथ विकसित हो रहा है और हरिपुरधार में पेयजल समस्या के स्थाई समाधान के लिए शहर व डिग्री कालेज के लिए अलग-अलग पेयजल योजनाएं स्वीकृत की गई हैं जिसमें हरिपुरधार शहर के लिए 1.76 करोड़ की और डिग्री कालेज के लिए 69 लाख की उठाऊ पेयजल योजनाएं स्वीकृत गई हैं। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के बनने से हरिपुरधार में पेयजल का स्थायी समाधान हो जाएगा। उन्होंने जानकारी दी कि 72 लाख की लागत से उंगर-कांडो और एक करोड़ की लागत से निर्मित उठाऊ पेयजल योजना रामपुर-चौखरिया के अतिरिक्त संगड़ाह उपमंडल के पीपलीघाट में लगभग सात करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले कनिष्ठ अभियंता कार्यालय एवं स्टोर का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, जिसका शीघ्र ही लोकार्पण कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि रेणुका निर्वाचन के गांव काकोग गांव के लिए 28 लाख और सैंज पंचायत के गांव बजौराधार के लिए 61 लाख की पेयजल योजना स्वीकृत कर दी गई है। इसके अतिरिक्त 89 लाख की राशि सिंचाई योजना गांव स्थान और 65 लाख की राशि उठाऊ सिंचाई योजना गांव  खालाक्यार के लिए स्वीकृत की गई है। इन चारों योजनाओं का निर्माण कार्य भी शीघ्र आरंभ कर दिया जाएगा। सीपीएस ने कहा कि श्रीरेणुकाजी  निर्वाचन क्षेत्र में 35 करोड़ से अधिक राशि की पेयजल और सिंचाई योजनाओं का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पेयजल समस्या से ग्रस्त गांव के लिए दीर्घकालीन योजनाएं तैयार की जाएं। इस अवसर पर उपायुक्त सिरमौर बीसी बडालिया ने जानकारी दी कि जिला में गंभीर पेयजल समस्या वाले गांव में टैंकरों के माध्यम से पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए सभी प्रबंध कर दिए गए हैं और जिला में सभी एसडीएम को निर्देश दिए गए हैं कि पेयजल समस्या वाले क्षेत्रों में तुरंत टैंकरों से जलापूर्ति कर दी जाए। नाहन शहर में जलापूर्ति को सामान्य बनाने के लिए विभाग को निर्देश दिए गए हैं और टुल्लू पंप न लगाने के लिए लोगों को सलाह दी।