हर गेंद में चरम पर होगा रोमांच

By: Jun 18th, 2017 12:11 am

भारत-पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी का महामुकाबला आज

newsलंदन— आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के महा खिताबी मुकाबले में जब रविवार को क्रिकेट इतिहास के दो सबसे प्रबल प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान उतरेंगे तो दोनों देशों में भावनाओं का ज्वार उमड़ेगा। भारत चैंपियंस ट्रॉफी का गत विजेता और लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचा है। पाकिस्तान की टीम अपने पहले मैच में भारत से करारी शिकस्त झेलने के बाद हैरतअंगेज प्रदर्शन करते हुए फाइनल में पहुंच चुकी है। ऐसे में दोनों देशों के बीच महामुकाबले का रोमांच देखते ही बनेगा, इसमें कोई संदेह नहीं है। फाइनल मैच के लिए विज्ञापनों की कीमत साधारण रेट से 10 गुना ज्यादा हो चुकी है। फाइनल मैच में 30 सेकंड के स्पॉट की कीमत एक करोड़ रुपए है। भारत में इतनी देर का एक स्पॉट आमतौर पर 10 लाख रुपए का होता है। उधर, इंग्लैंड में सट्टा लीगल होने और तकनीक के मददगार होने के चलते रविवार को होने वाले भारत और पाकिस्तान के मैच पर करीब 2000 करोड़ रुपए का सट्टा लगा है। इस सट्टे में बुकीज की पसंदीदा टीम साफ तौर पर भारतीय टीम है। उदाहरण के लिए मान लिया जाए कि यदि कोई इस मैच में भारत की टीम पर 100 रुपए का दांव लगाता है और विराट की टीम यह मैच जीत जाती है, तो दांव लगाने वाले को 147 रुपए मिलेंगे। वहीं, अगर पाकिस्तान की टीम जीतती है, तो 100 रुपए के बदले 300 रुपए मिलेंगे।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App