हर भाषा को यह इयरफोन करेगा ट्रांसलेट

अब एक ऐसा डिवाइस मार्केट में आने वाला है, जो हर विदेशी भाषा को ट्रांसलेट कर सकेगा। इस डिवाइस का नाम ट्रांसलेट वन टू वन है। यह आईबीएम सुपरकम्प्यूटर वॉटसन की मदद से काम करेगा। यह डिवाइस सिर्फ तीन से पांच सेकंड में किसी भी भाषा को ट्रांसलेट कर पाएगी। फिलहाल यह मशीन अंग्रेजी, जापानी, फ्रेंच, स्पैनिश, ब्रीजिलियन, जर्मन, चीनी, इटेलियन और पुर्तगाली भाषा को ट्रांसलेट कर सकती है। इस मशीन को इस्तेमाल करने के लिए दो लोग, जो आपस में बात कर रहे हों उन दोनों को यह इयरपीस पहनना होगा। इसे फोन के जरिए ब्लूटूथ या वाई-फाई से भी जोड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसकी कीमत 179 डालर (लगभग 11551 रुपए) बताई जा रही है। इसके अगले महीने से बाजार में उपलब्ध होने की उम्मीद है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !