हर हफ्ते 28 घंटे फोन पर बिताते हैं भारतीय

भारतीय उपभोक्ता अपने स्मार्टफोन पर एक सप्ताह में 28 घंटे खर्च करते हैं, जो कि टेलिविजन पर कार्यक्रमों को देखने में खर्च करने वाले समय से सात गुना ज्यादा हैं। मेरी मेकर की रिपोर्ट के मुताबिक ग्राहकों को एक्सेस करने के लिए प्राइमरी डिवाइस के रूप में मोबाइल फोन उभर कर सामने आया है, जिसके साथ एजुकेशन, एंटरटेनमेंट, हैल्थ केयर, मार्केटप्लेस को भारत में फिर से परिभाषित किया है। एजुकेशन सेक्टर में रिपोर्ट के मुताबिक, एजुकेशन टेक्नोलॉजी फर्म बाईजू ने दिखाया है कि स्मार्टफोन पर कंटेंट के एक्सेस में 15 प्रतिशत सुधार आया है। यूजर्स अपना आधा समय एंटरटेनमेंट कंटेंट देखने में बिताते हैं, वहीं चार प्रतिशत समय सोशल नेटवर्क और सर्च इंजन जैसे फेसबुक और गूगल पर खर्च होता है। न्यूज और मीडिया कंटेंट दो प्रतिशत पर कम प्राथमिकता में रहा। अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसे मार्केट प्लेसेस से ऑनलाइन शॉपिंग पर चार प्रतिशत समय खर्च किया जाता है। भारत में जियो के लांच के साथ डाटा की कीमतों में कमी आई है। रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में लगभग 35.5 करोड़ इंटरनेट यूजर हैं, जो कि चीन के बाद दूसरे नंबर पर है। लगभग 80 प्रतिशत यूजर अपने फोन के जरिए इंटरनेट एक्सेस करते हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !