हामटा पहुंचे कर्ण दियोल

स्थानीय ट्रैकर्ज संग फिल्माए ‘पल-पल दिल के पास’ फिल्म के सीन

कुल्लू  – रविवार को हामटा में फिल्म ‘पल-पल दिल के पास’ के सीन फिल्माए गए। हामटा पहुंचते ही फिल्म यूनिट के चेहरे खिल उठे। फिल्म यूनिट के सदस्यों ने यहां की वादियों को कैमरे में कैद किया। रविवार को हामटा में अपने दोस्तों के साथ पहुंचे कर्ण दियोल ट्रैकिंग के शॉट देते हुए मस्ती में दिखे। बालीवुड अभिनेता सन्नी दियोल ने भी कर्ण दियोल के साथ फोटो खिंचवाए। फिल्म की स्क्रिप्ट के अनुसार रविवार को हामटा में ट्रैकिंग के सीन फिल्माए गए। हामटा की पहाडि़यों में ट्रैकिंग करने गए कर्ण दियोल दिनभर शॉट देते रहे। साहसिक खेलों से जुड़े स्थानीय टै्रकर्ज ने भी शूटिंग में भाग लिया। फिल्म निर्देशक सन्नी दियोल भी हामटा की खूबसूरती के कायल हो उठे। अब तीन दिनों तक फिल्म की शूटिंग हामटा में होगी। इसके बाद आगे की शूटिंग शालीन गांव में होगी। भुंतर एयरपोर्ट पर भी कुछ सीन फिल्माए जाएंगे। ये सीन एयर इंडिया का क्राफ्ट मिलने के बाद ही शूट किए जाएंगे। सन्नी दियोल ने सरकार से एयर इंडिया का क्राफ्ट एक दिन के लिए किराए पर देने का आवेदन किया है, जिसकी अनुमति मिलने के बाद ही एयरपोर्ट पर शूटिंग होगी।

फिल्म में दिखेगी कुल्लू की संस्कृति

ट्रैकिंग का शौक रखने वाले हजारों देशी व विदेशी सैलानी हर साल हामटा में ट्रैकिंग के लिए आते हैं। यहां पुराने समय से मौजूद पांडुलिपी के भी दर्शन भी होते हैं। लगता है बालीवुड अभिनेता सन्नी दियोल यहां के प्राचीन इतिहास व स्थानीय संस्कृति को जानने के बाद इसे फिल्म से जोड़ने का मन बना चुके हैं। इसी के चलते वह हर विभिन्न पर्यटन स्थलों पर जाकर शूटिंग कर रहे हैं। मनाली से खासा प्यार करने वाले सन्नी दियोल जिस लग्न से शूटिंग में व्यस्त हैं, वहीं उनके दोनों बेटे भी अपनी-अपनी भूमिका बखूबी निभा रहे हैं।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !