हिमाचल के विकास में केंद्र की अहम भूमिका

By: Jun 10th, 2017 12:01 am

ऊना— प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सत्तपाल सत्ती ने कहा कि ऊना में इंडियन ऑयल का टर्मिनल केंद्र और प्रदेश सरकार के सहयोग के चलते ही मिल पाया है। दोनों सरकारों ने इसमें सहयोग किया है। इसमें स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा। केंद्र सरकार की ओर से प्रदेश के विकास के लिए अहम योगदान रहा है। अभी हाल ही में जेपी नड्डा ने ऊना के लिए 320 करोड़ का पीजीआई सेटेलाइट सेंटर की घोषणा की है, वहीं अब ऊना में खुलने वाले इंडियन ऑयल के टर्मिनल का श्रेय भी केंद्र सरकार को ही जाता है। इस दौरान सतपाल सत्ती ने कहा कि जहां एक ओर प्रदेश सरकार ऊना अस्पताल के बेड की संख्या बढ़ाने के लिए कार्य कर रही है। दो सौ से तीन सौ बेड बढ़ाने की सरकार ने घोषणा की थी, लेकिन अभी तक प्रदेश सरकार द्वारा इस कार्य को अंजाम नहीं दिया गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि केंद्र सरकार की ओर से कांगड़ा के देहरा के लिए स्वीकृत केंद्रीय विश्वविद्यालय के लिए भी उचित कदम उठाए जाएं।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App