हिमाचल पर टूट पड़ा अंधड़

By: Jun 8th, 2017 12:20 am

कही विशालकाय दरख्त औंधे मुंह गिरे,तो कहीं तिनकों की तरह उड़ी घरों की छतें

NEWSभरमौर चुराह, चंबा मंडी, कांगड़ा, शाहपुर— मंगलवार की रात को आए तूफान ने लोगों की सांसें रोक दीं। कुदरत का रौद्र रूप देख कर हर कोई सिहर उठा। आलम यह था कि अंधड़ के आगे कई पेड़ धराशायी हो गए तो कई भवनों की छतें उड़ गई… जिला चंबा की कल्हेल व चोली पंचायत में बादल फटने से बड़ोह नाला में आए उफान ने  जमकर तबाही मचाई। जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात्रि चोली पंचायत के सुनेरा गांव के ऊपरी हिस्से में बादल फटने से बड़ोह नाला उफान पर आ गया। इससे खेत दलदल में तबदील हो गए, जबकि टनों के हिसाब से मलबा लोगों के घरों में आ घुसा। नाले के रिहायशी क्षेत्र की ओर रुख करने से ग्रामीणों ने घरों से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। हालात ये रहे कि डुगली मार्ग पर सड़क किनारे खड़े वाहन भी मलबे में दब गए। वहीं,भरमौर की सियूंर पंचायत की दूरस्थ दरुनी धार में बुधवार तड़के आसमानी बिजली गिरने से 69 भेड़-बकरियों की मौत हो गई। मंगलवार देर रात आए तूफान ने मंडी में खूब तबाही मचाई। जोनल अस्पताल मंडी में रात दो बजे के करीब एक पेड़ पार्किंग में खड़ी अस्पताल प्रशासन की गाडि़यों पर जा गिरा। इसमें दो गाडि़यों को भारी नुकसान पहुंचा है व एक गाड़ी को आंशिक नुकसान पहुंचा है। उधर, धर्मपुर में तूफान ने एक पोलीहाउस को भी पूरी तरह से नष्ट कर दिया । यह पोलीहाउस कूलिंग सिस्टम वाला  था, जिसमें सात एसी लगे हुए थे । पोलीहाउस के  मालिक चंद लाल सकलानी ने बताया कि खीरा व घीया, बैंगन की तैयार फसल खराब हो गई । चंद लाल सकलानी ने बताया कि इस पोलीहाउस को बनाने की कीमत 32 लाख रुपए आई थी, जिसे तेज आंधी ने तहस-नहस कर दिया। बारिश-ओलावृष्टि से सराज घाटी में फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचा है।  इसके अलावा ऊना,हमीरपुर,बिलासपुर में भी लाखों का नुकसान हुआ है। कांगड़ा जिला में भी तूफान ने जमकर कहर बरपाया है। जानकारी के अनुसार चढियार बस स्टैंड के पास बनी एक दुकान की छत उड़ गई। वही, टीएमसी की बिल्डिंग पर भी कई दरख्त गिर गए जिससे खिड़कियां तक टूट गईं।  समीरपुर स्कूल की छत भी हवा के सामने टिक नहीं पाई। पंचरुखी के रजोट में भी एक मकान पर पेड़ गिर गया । शाहपुर में बिजली बोर्ड के सहायक अभियंता  एएस राणा ने बताया कि तूफान से तीन लाख का नुकसान हुआ है

खंभे से गिरा मजदूर

शाहपुर— 39 मील में बिजली विभाग के ठेकेदार के पास काम कर रहे कर्मचारी किशोरी लाल  निवासी डढंब की करंट लगने से मौत हो गई। सूत्रों के अनुसार जब  कर्मचारी बिजली ठीक करने के लिए पोल पर चढ़ा था तो उसी दौरान  करंट लगने से वह नीचे गिर गया।   थाना प्रभारी शाहपुर प्रताप सिंह ने घटना की पुष्टि  की  है ।  गौर हो कि तूफान से 33 केवी लाइन पर पेड़ गिरने से आपूर्ति ठप हो गई थी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App