हिमाचल पहुंची दो साल की फोटोग्राफर

दिल्ली की नैनिका ने फोटोग्राफी कर देश भर में रोशन किया है नाम, कई महान हस्तियों से पाया सम्मान

नौणी — मात्र दो वर्ष की उम्र में फोटोग्राफी कर अपना नाम देश भर में रोशन कर चुकी नैनिका गुप्ता इन दिनों हिमाचल आई हुई हैं। सोलन के ओच्छघाट स्थित बौद्ध मोनेस्ट्री में पहुंची  नैनिका गुप्ता ने बताया कि उसको फोटोग्राफी करने का बहुत शौक है। वह बड़ी होकर प्रोफेशनल फोटोग्राफर बनना चाहती हैं, ताकि उसका नाम देश-विदेश में ऊंचा हो सके। उन्होंने कहा कि इस दौरे के दौरान हिमाचल के लोगों का प्यार व सहयोग उन्हें बहुत मिला है। हिमाचल की हसीन वादियों में फोटो शूट करने में अलग की मजा है। अगर उन्हें दोबारा यहां आने का मौका मिला, तो वह सबसे पहले सोलन में आएंगी और पर्यटन स्थलों व धार्मिक स्थलों को अपने कैमरे में कैद करेंगी। नैनिका गुप्ता ने ओच्छघाट स्थित मोनेस्ट्री, धारो की धार किला, कसौली वैली व जटोली शिव मंदिर के फोटो शूट किए हैं। उन्होंने बताया कि देश भर की महान हस्तियों शहनाल हुसैन, रजा मुराद, दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, कौटिल्य पंडित व अन्य बड़ी हस्तियों ने उन्हें सम्मानित किया है। नैनिका के माता-पिता दिल्ली में प्रोफेशनल फैशन फोटोग्राफर का कार्य कर रहे हैं। अपने परिजनों की देखादेखी में ही नैनिका भी कैमरे पर हाथ चलाना शुरू कर दिया। नैनिका के पिता अर्पित गुप्ता व माता सीमा गुप्ता का कहना है कि जब भी वह हमारे साथ पिकनिक में निकलती है, तब वह डीएसएलआर कैमरे क ो साथ ले जाना नहीं भूलती। नैनिका जब सिर्फ 18 महीने की थी, उसने फोटोग्राफी करना शुरू कर दी थी। वहीं नैनिका के माता-पिता ने कहा कि ‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया ग्रुप का प्रदेश के कलाकारों को बेहतरीन मंच प्रदान करने में बहुत बड़ा हाथ है, जिसके चलते ‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया ग्रुप बधाई का पात्र है। वहीं नैनिका अपने दौरे के दौरान मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के निजी सहायक सुभाष आहलुवालिया, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री विद्या स्टोक्स, परिवहन व खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री जीएस बाली, वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी व हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अनुराग ठाकुर से मिल चुकी हैं।

छोटी सी उम्र में जीते ऐसे पुरस्कार

* मदर की प्राइड प्ले स्कूल * विवेक बिहार * पूर्वी दिल्ली में बेबी शो में विजेता * रतने-ए-हिंदोस्तान पुरस्कार-2015 सबसे छोटा फोटोग्राफर के रूप में * सरजेना फैशन शो-2015 में सम्मानित * बेट ओयटर पुरस्कार * सबसे स्वतंत्र छात्र पुरस्कार * निवेदिता फाउंडेशन द्वारा मानवता अचीवर्स अवार्ड से नैनिका नवाजी जा चुकी हैं।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !