126 का भाग्य 153 ईवीएम में बंद

By: Jun 16th, 2017 7:28 pm

आज नौ बजे से होगी मतगणना, उम्मीदवारों की धड़कने तेज

newsशिमला –  शिमला नगर निगम चुनावों के लिए शुक्रवार को 153 मतदान केंद्रों पर 126 प्रत्याशियों के लिए 153 ईवीएम से मतदान हुआ। मतदान सुबह आठ से शाम चार बजे तक होता रहा। अब शनिवार को सुबह नौ बजे से मतगणना शुरू होगी। उपायुक्त व जिला निर्वाचन अधिकारी  रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा नगर निगम पार्षद निर्वाचन के लिए मतगणना की सभी तैयारियां पूर्ण  हैं। मतगणना दो स्थानों पर 17 जून  प्रातः नौ बजे आरंभ होगी। उन्होंने बताया कि वार्ड -एक से 18 व वार्ड -27 से 34 तक मतदान की गणना उपमंडलाधिकारी शिमला शहरी,  हेमिस नेगी की अध्यक्षता में उपायुक्त कार्यालय परिसर स्थित बचत भवन में होगी। वार्ड -19 से 26 की मतगणना उपमंडलाधिकारी शिमला ग्रामीण,  ज्ञान सागर नेगी की अध्यक्षता में डीसी कोर्ट रूम में होगी।  रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि मतगणना केंद्र में सिर्फ उम्मीदवार, उनके इलेक्शन एजेंट और मतदान केंद्र के एजेंट का प्रवेश ही मान्य होगा। मतगणना केंद्र में प्रवेश सिर्फ पहचान पत्र से ही मान्य होगा। उन्होंने सभी उम्मीदवारों से आग्रह किया कि वे अपना व मतदान तथा मतगणना एजेंट के पहचान पत्र, उपायुक्त कार्यालय में आवेदन कर बना लें। मतगणना के दिन प्रेस व मीडिया के लिए अलग से मीडिया रूम स्थापित किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App