18 गर्भपात के बाद जन्मा बच्‍चा

38 साल की एक महिला ने पिछले 20 सालों में 18 बार हुए गर्भपात के बाद बेटे को जन्म दिया है। महिला की लैप्रोस्कोपिक सर्जरी करने वाले डाक्टर दंपति इस केस को चमत्कार की तरह मानते हैं। डाक्टर इस अनोखे केस को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में रजिस्टर करने का मन बना रहे हैं। आगरा के हाथीगढ़ी गांव में एक किसान परिवार की महिला रजनी को एक तरह की मेडिकल प्रॉब्लम थी, जिसके चलते वह जितनी बार भी कंसीव करतीं, उतनी ही बार पांचवें या छठे महीने में गर्भपात हो जाता। इसी तरह उसका 18 बार गर्भपात हुए। इस बार लैप्रोस्कोपिक सर्जन डाक्टर अमित टंडन और आईवीएफ विशेषज्ञ डाक्टर वैशाली ने उनकी प्रेग्नेंसी का केस हैंडल किया। डाक्टर टंडन ने बताया कि रजनी एक ऐसी मेडिकल कंडीशन से गुजर रही थीं, जिसमें गर्भाशय का मुख भ्रूण को संभालने के लिए बहुत कमजोर होता है और प्रेग्नेंसी के पांच या छह महीने बाद ही गर्भपात हो जाता है। डाक्टरों ने कहा कि रजनी की मेडिकल हिस्ट्री चेक करने के बाद हम इस नतीजे पर पहुंचे कि गर्भाशय में टांके लगाने होंगे तभी प्रेंग्नेंसी कामयाब हो पाएगी और उन्होंने ऐसा ही किया। रजनी ने इस बार एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !