20 दिन में तर होंगे… 10 पंचायतों के हलक

नगरोटा बगवां  —  नगरोटा बगवां विधानसभा के चंगर क्षेत्र के लोगों को अब हर रोज शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा। प्रदेश सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के तत्त्वावधान में आज से तीन वर्ष पूर्व शुरू हुई सबसे बड़ी और महत्त्वाकांक्षी चंगर पेयजल संबर्द्धन योजना अगले पखवाड़े संपूर्ण हो जाएगी, जिसके लिए विभाग के उच्चाधिकारियों ने मौके का निरीक्षण कर अगले 20 दिन में शेष कार्य को निपटाने के साफ  आदेश दे दिए हैं। सूत्रों के मुताबिक विभाग 20 जून को योजना का परीक्षण करेगा तथा यदि परीक्षण सफल हुआ, तो क्षेत्र की 10 पंचायतों की लगभग 15 हजार लोगों की पेयजल की लंबित समस्या का स्थायी रूप से निदान हो जाएगा। साढ़े पांच करोड़ की लागत से बनी उक्त योजना  से विधानसभा की जलोट, बराना, बग्गगुलेहड़, भाटी, उस्तेहड़, लूहना, मंग्रेला, समलोटी, प्लाहचकलू व लिल्ली आदि पंचायतों के लोगों को रोजाना 11 लाख लीटर पानी की अतिरिक्त आपूर्ति मिलेगी। तीन चरणों में निर्मित योजना के टांडा मुंदला में जोगल खड्ड पर बने स्रोत में खड्ड ले पानी को लिफ्ट द्वारा उठाकर ट्रीटमेंट प्लांट में शोधित कर एक बड़े भंडारण में एकत्रित कर लिफ्ट के माध्यम से स्कॉट भाटी आदि में वितरित किया जा रहा है। विभाग ने स्कॉट में ही अलग टैंक बनाकर बहाव प्रक्रिया द्वारा पानी को कालीजन व समलोटी आदि क्षेत्रों में पहुंचाने की व्यवस्था की है, जहां से पुनः पानी को बहाव द्वारा मूमता में निर्मित पंप हाउस से भरोबड़ व बराना आदि क्षेत्रों में भेजा जा रहा है । उधर चंगर क्षेत्र की अन्य 14 पंचायतों में पेयजल समस्या दूर करने के लिए 14.84 करोड़ की रानीताल जगनी योजना पर भी युद्ध स्तर पर कार्य शुरू कर सितंबर माह तक निपटाने का दावा किया है। विभाग का मानना है कि इससे चंगर क्षेत्र में पानी की समस्या 90 फीसदी कम हो जाएगी तथा जिन क्षेत्रों में अभी तक रोजाना पेयजल आपूर्ति नहीं हो पाती थी, उन्हें राहत मिलेगी। हाल ही में विभाग के उच्च अधिकारियों ने निर्माणधीन योजनाओं का मुआयना कर इन्हें शीघ्र निपटाकर लोकार्पित करने के कड़े निर्देश दिए हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !