20 साल बाद भी नहीं बन पाया फ्लाई ओवर

पंचरुखी — सड़क सुविधा तो मिली, पर इसका महत्त्व रेल क्रॉसिंग न होने से खत्म हो गया। लोग वर्षों से सरकार व रेल विभाग से क्रॉसिंग की गुहार लगा रहे हैं, पर सरकार के साथ नेताओं की इच्छाशक्ति में कमी के चलते लगभग पांच पंचायतों के लोग सड़क होते हुए भी सड़क सुविधा से वंचित हैं। बात रक्कड़-लबोल-जंडपुर मार्ग की है, जहां रेलवे लाइन पर क्रॉसिंग न  होने से लगभग पांच पंचायतों के सैकड़ों लोग सड़क सुविधा से वंचित हैं। लोग वर्षों से यहां फाटक की मांग कर रहे हैं, पर नेता हर बार वोटों की राजनीति कर निकल जाते हैं। पूरे पांच वर्ष आश्वासन देते रहते हैं। स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर कार्रवाई की, तो रेल विभाग ने खामियों व साइट पर मोड़ के चलते फाटक लगाने पर इनकार किया, तो जनता ने यहां ओवरहैड ब्रिज बनाने की गुहार की। इस स्थल रेल विभाग की सहमति से स्वीकृत किया।  लोगों ने ओवरब्रिज के लिए अपनी भूमि दान कर दी और सड़क निकाल दी। अब इस सड़क पर  ओवरहैड ब्रिज के साथ नाले पर लोक निर्माण विभाग को छोटा पुल भी बनाया जाना था। सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद भी कई वर्ष बीत गए, पर न तो लोक निर्माण विभाग ने पुल निर्माण पर कार्रवाई की, न ही नेताओं ने कोई कदम उठाया। लोक निर्माण विभाग  फ्लाई ओवर बनने के इंतजार में तो रेल विभाग तक हमारे नेता फाइल तक नहीं पहुंचा पाए और लगभग 20 वर्ष व्यतीत हो गए, कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई।  यहां रेल क्रॉसिंग न होने से दोपहिया वाहन चालक जान-जोखिम में डाल लाइन क्रॉस करते हैं। लोगों ने सरकार से मांग की है कि उक्त मार्ग पर क्रासिंग करवाई जाए, अन्यथा लोग सरकार के नेताओं का बहिष्कार कर दिया जाएगा । इस विषय पर विधायक किशोरी लाल का रटारटाया जवाब होता है कि शीघ्र कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस बारे लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता का कहना है कि फिलहाल उक्त मार्ग पर पुल निर्माण की कोई योजना नहीं है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !