42 डिफाल्टरों को हफ्ते का अल्टीमेटम

कुल्लू  —  पुराने बिजली बिलों का भुगतान समय पर न करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ बिजली बोर्ड ने शिकंजा कस दिया है। समय पर बिजली बिलों का भुगतान न करने वाले उपभोक्ताओं को बोर्ड ने नोटिस भेजे थे। विभाग ने करीब 190 उपभोक्ताओं को नोटिस जारी किए थे, जिनमें से करीब 152 उपभोक्ताओं ने नोटिस मिलते ही बिलों का भुगतान करवा दिया है। लेकिन अभी तक भी करीब 42 उपभोक्ता ऐसे हैं, जिन्होंने मई माह के बिजली बिलों का भुगतान नहीं किया है। विभाग की मानें तो बिजली बोर्ड ने मई माह के बिजली बिलों का भुगतान न करने वाले करीब 42 उपभोक्ताओं को एक सप्ताह का समय बिल जमा करने के लिए दिया है। यदि एक सप्ताह के भीतर बिजली बिलों का भुगतान नहीं हुआ, तो विभाग इन उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काट देगा। उल्लेखनीय है कि बिजली बिलों का समय पर भुगतान न होने से विभाग को भी बार-बार नोटिस निकालने पड़ रहे है, जिसमें विभागीय कर्मचारी इसी कार्य में उलझे रहते हैं, जिस कारण उनका ऑफिस का अन्य कार्य प्रभावित हो रहा है। विभाग की मानें तो बिजली बिल समय पर जमा न होने से विभाग की लाखों की पेमेंट अटकी हुई है। जिससे विभाग को भी दिक्कतें आ रही हैं। उधर, इस संदर्भ में बिजली बोर्ड सब डिजीवन-एक कुल्लू के एसडीओ बिमल प्रकाश ने कहा कि यदि छूटे हुए उपभोक्ता एक सप्ताह के भीतर बिलों का भुगतान नहीं करते हैं तो इनके बिजली कनेक्शन काटे जाएंगे। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि वे समय पर बिलों का भुगतान करते रहें।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !