50 की उम्र में देखी रंगीन दुनिया

By: Jun 17th, 2017 12:02 am

आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने 50 साल की उम्र में जाकर रंग देखे। क्रिस स्मेलसर नाम का यह शख्स जन्म से ही कलर ब्लाइंडनेस से पीडि़त है। एक खास प्रकार के चश्मे से उन्होंने पहली बार रंगीन दुनिया देखी। क्रिस ने जब यह चश्मा लगाया तो उन्हें अपने आसपास की चीजें, आसमान और लोग वैसे ही नजर आए, जैसे कि वे दिखने चाहिए। दरअसल, क्रिस के 50वें जन्मदिन पर उनके परिजन और दोस्तों ने उन्हें तोहफे में एनकोरोमा ग्लासेस दिया। इसे लगाने के बाद उन्हें रंग-बिरंगी चीजें अपने सही रंगों में दिखने लगीं। क्रिस इस खास प्रकार के चश्मे का डिब्बा खोलते ही भावुक हो उठे थे और रोने लगे। चश्मा पहनने के बाद वह समझ ही नहीं पा रहे थे कि हंसें या रोएं। वह आंगन से बाहर भागकर खुले आसमान के नीचे आए। हरे-भरे पेड़ों को देखा और आसमान की ओर सर उठाकर देखा। ओह माई गॉड! बोलते हुए वह चारों ओर देखते रहे। इनके परिवार के एक शख्स ने चार जून को फेसबुक पर यह वीडियो यह कहते हुए शेयर किया है कि इस वीडियो को देखें और समझें और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इसलिए पहुंचाएं, ताकि अधिक से अधिक लोगों को यह पता चल सके कि वर्णांधता के शिकार लोग इस चश्मे द्वारा आम लोगों की तरह रंगों को देख सकते हैं।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App