72 पाइपों का एस्टीमेट बनाया, भेजी सिर्फ 22

पटड़ीघाट —  उपमंडल सरकाघाट की गेहरा पंचायत में पानी का संकट जस का तस बना हुआ है। ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा 17 मई के अंक में ‘शैलग का संकट बूंद-बूंद को घंटों इंतजार’  शीर्षक से प्रमुखता से खबर प्रकाशित की गई थी। इसके बाद विभाग के अधिकारियों ने तत्काल सर्वेयर भेज कर 72 पाइपें लगाने का एस्टीमेट तैयार किया, लेकिन विभाग ने मात्र 22 पाइपें ही भेजीं। इसमें भी हैरानी की बात यह है कि आईपीएच विभाग से गांव तक ये 22 पाइपें भी युवक मंडल खुद गाड़ी कर अपने खर्चे पर लाया है, लेकिन इसके बाद भी पाइपों को गांव में लाए हुए एक हफ्ते से ज्यादा का समय हो चुका है और अब तक कोई काम आगे नहीं बढ़ा है। गौरतलब है कि ग्राम पंचायत गेहरा के शैलग गांव के लिए कोलनी, ढलवान, गेहरा, काश, जनिहन पूर्व काश उठाऊ पेयजल योजना का उद्घाटन एक वर्ष पूर्व विभाग द्वारा कराया गया था, लेकिन योजना शुरू होने के बाद 40 परिवारों के नलों से पानी की एक बूंद नहीं टपकी। आदर्श युवा मंडल शैलग के अध्यक्ष संदीप जसवाल, आदर्श युवा मंडल शैलग प्रधान अजय कुमार, उपप्रधान विजय सचिव साहिल कुमार, सदस्यों में सचिन, संजय, अशोक, अजय कुमार, पंकज, मनीष कुमार, सुमन कुमार, अनिल कुमार, सुरेश , संजीव , संजय का कहना है कि योजना के चालू होने के बाद 40  परिवारों के नलकों से एक बूंद भी पानी की नहीं टपकी है। उधर, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के अधिशाषी अभियंता एसके जसवाल ने बताया कि विभाग ग्रामीणों की समस्या से पहले ही अवगत है। आगामी 11 जून को इस योजना को भी बैरा भदरोता सुरंगा हटली योजना से जोड़ दिया जाएगा और पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से होगी। साथ में पाइपों को भी मुख्यमंत्री के दौरे के बाद तत्काल बाद जोड़ दिया जाएगा।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !