83 हजार को सामाजिक सुरक्षा पेंशन

देहरा गोपीपुर  —  उपमंडल देहरा सहित जिला कांगड़ा की करीब 16 लाख की आबादी में ही 83 हजार लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन मिल रही है। इस हिसाब से जिला कांगड़ा का हर 19वां व्यक्ति सरकार से सामाजिक सुरक्षा पेंशन ले रहा है और सरकार भी चाहती है कि इसके सभी पात्र लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन मुहैया करवाने के प्रयास में जुटी है। इसमें सात हजार लोगों को इसी साल से सामाजिक सुरक्षा पेंशन में डाला गया है।  देहरा विकास खंड में समाज कल्याण हेतु पिछले वर्ष के दौरान 30 लाख तीन हजार 600 रुपए खर्च हुए, जबकि देहरा में पिछड़े एवं गरीब वर्ग के परिवारों को आवास सुविधा मुहैया करवाने पर गृह निर्माण योजना के तहत 37 परिवारों को 27 लाख 75 हजार रुपए अनुदान के रूप में दिए गए, जिसमें अनुसूचित जाति के 23 परिवार अन्य पिछड़ा वर्ग के तीन परिवार शामिल थे।  सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत छुआछूत को खत्म करने के लिए अंतरजातीय विवाह योजना के तहत 50 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि के तहत देहरा में दो परिवारों को एक लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि दी गई। गृह अनुदान योजना के तहत विभिन्न वर्ग के परिवार जिनकी वार्षिक आय 35000 से कम है, को आवास सुविधा मुहैया करवाने के लिए 75000 रुपए का अनुदान, दिव्यांग छात्रवृत्ति योजना के तहत पहली से पांचवीं कक्षा तक 350 रुपए, छठी से आठवीं तक 400 रुपए, नौवीं व 10वीं कक्षा में 450 व 11वीं और 12वीं 500 रुपए स्नातक व स्नातकोत्तर में क्रमशः 550 और 750 रुपए और कम्प्यूटर एप्लीकेशन में प्रशिक्षण  एवं प्रवीणता पर 1200 रुपए प्रतिमाह प्रशिक्षण खर्च के साथ एक हजार रुपए प्रतिमाह छात्रवृत्ति दी गई है। प्रशिक्षण उपरांत छह माह के लिए सरकारी कार्यालय में प्रवीणता बनाए रखने हेतु काम पर प्रतिमाह 1500 रुपए छात्रवृत्ति के रूप में दिए जाते हैं।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !