अब 16 कालेजों में एजुकेशन 41 में एन्वायरनमेंट सब्जेक्ट
शिमला – सरकार ने 13 और कालेजों में एजुकेशन को बतौर विषय पढ़ाने को मंजूरी प्रदान कर दी है। 41 कालेजों में एन्वायरनमेंट विषय को भी हरी झंडी दे दी गई है। सरकार के इस निर्णय से उन युवाओं के लिए रोजगार के दरबार खुल गए हैं, जिन्होंने इन विषयों में डिग्रियां हासिल की हैं। एजुकेशन विषय जहां शुरू किया जाएगा, उसमें आरकेएमवी, रामपुर, हमीरपुर, चंबा, नादौन, नाहन, ऊना, पांवटा साहिब, सोलन, बिलासपुर, घुमारवीं, देहरा व एक अन्य कालेज शामिल है, जबकि तीन कालेजों में पहले से इस विषय को मंजूरी प्रदान की गई है। प्रदेश शिक्षा उत्थान संगठन ने प्रदेश के 16 महाविद्यालयों में शिक्षा एजुकेशन विषय को शामिल करने के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया है। प्रदेश शिक्षा उत्थान संगठन के सुरेंद्र कुमार ने कहा कि संगठन काफी समय से इस विषय को महाविद्यालयों में शामिल करवाने का प्रयास कर रहा था, जो अब पूरा हुआ है। इससे प्रदेश में योग्य अध्यापक मिलने में मदद मिलेगी। सरकार ने कालेजों में एजुकेशन सब्जेक्ट शुरू करने के फैसले के बाद तीन कालेजों में यह विषय शुरू करने का निर्णय शिक्षा विभाग ने लिया है। इन तीन कालेजों में मंडी, कुल्लू और धर्मशाला कालेज शामिल हैं। सरकार ने उन कालेजों में ही एजुकेशन विषय शुरू करने को मंजूरी दी थी, जिनमें छात्रों की संख्या चार हजार या इससे अधिक हो। यह विषय यूजी स्तर पर इन कालेजों में आगामी सत्र 2017-18 से शुरू हो चुका है। यह विषय शुरू करने का मुख्य मकसद छात्रों को विभिन्न एंट्रेंस टेस्ट की तैयारी के लिए बेहतर आधार प्रदान करना है। अब कालेजों में एजुकेशन विषय शुरू होने से डिग्रीधारकों के लिए रोजगार के अवसर खुलेंगे।
विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App