ठियोग में करंट से दो की मौत
चंबी में टावर लगाते समय पेश आया हादसा, दो झुलसे
ठियोग – ठियोग तहसील के बलसन क्षेत्र के चंबी (हल्दीधार) में मंगलवार को एक निजी कंपनी का टावर लगाते समय करंट लगने से दो मजदूरों की मौत हो गई। हादसे में दो अन्य मजदूर घायल हो गए हैं। इस बाबत पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद दोनों शवों को परिजनों को सौंप दिया है। डीएसपी ठियाग मनोज जोशी ने घटना की पुष्टि की है। जानकारी के अनुसार कुछ मजूदर एक निजी कंपनी का टावर खड़ा कर रहे थे तभी टावर के ऊपर से गुजर रही बिजली की हाई वोल्टेज की तार से टकरा जाने से टावर में करंट आ गया । करंट की चपेट में आने से दो मजदूर, जिसमें प्रदीप सिंह (19) व रमेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य दो मजदूर दर्शन सिंह व सुरजीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दोनों घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल ठियोग लाया गया है,जहां पर इनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी है।
विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App