ठेके के काम करवाया बंद
मैहतपुर – जिला आबकारी एव कराधान विभाग द्वारा जनता के विरोध के बावजूद भी क्षेत्र में शराब के ठेके खोलने का सिलसिला जारी है। मैहतपुर-ऊना एनएच से जखेड़ा गांव को जाने वाले लिंक सड़क पर विभाग द्वारा ठेका खोलने का काम शुरू कर दिया। शराब के ठेकेदार ने गांव जखेड़ा की पंचायत के विरोध के बाबजूद ठेके के लिए लोहे का ढांचा भी तैयार करना शुरू कर दिया था। रविवार को गांव जखेड़ा के प्रधान सहित लोगों ने जमकर विरोध किया। गांव के प्रधान महिंद्र छिब्बड़, उप प्रधान डा. कमल कांत सहित पंचायत सदस्यों तथा ग्रामीणों ने काम रुकवा कर पुलिस को कार्रवाई के लिए शिकायत की। गांव के प्रधान ने बताया कि यह शराब का ठेका एक महीने पहले भी यहां पर खोलने की कोशिश की गई थी। उस समय भी विरोध के बावजूद ठेका खोलने का काम रोका गया था। प्रधान ने कहा कि इतने विरोध के बावजूद भी फिर से यहां पर शराब का ठेका खोला जा रहा है। यह रोड तीन-चार गांव को आपस में जोड़ता है। जहां से गांव की महिलाएं, छात्राएं व स्कूली बच्चों गुजरते है। यहां पर ठेका खुलना इन गांव के माहौल को खराब कर सकता है। प्रधान ने बताया कि उनकी ठेकेदार के प्रतिनिधी संदीप सिंह को इस स्थान पर ठेका न खोलने के लिए मना किया गया। कहा कि अगर हमारे विरोध के बाबजूद भी यहां पर ठेका खोला गया तो हम अंदोलन करने में गुरेज नहीं करेंगे, जिसका जिम्मेदार स्वंय विभाग होगा। प्रधान ने कहा कि ठेकेदार के प्रतिनिधी ने आश्वासन दिया कि ठेका जहां नहीं खोला जाएगा और काम को वहीं रोक दिया गया। इस मौके पर गांव के प्रधान, उपप्रधान के सहित गोपाल दास, मणी, अमित कुमार, कपिल देव, जितेंद्र कुमार, गुरदीप, लक्की, नीरज, राजू, प्रिंस व राम आसरा सहित अन्य ग्रामिण उपस्थित थे।
विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !