शाबाश टीम इंडिया !

By: Jul 25th, 2017 12:05 am

(डा. शिल्पा जैन सुराणा, वरंगल, तेलंगाना)

महिला क्रिकेट टीम भले ही महिला विश्व कप के फाइनल मैच में हार गई, फिर भी इसने करोड़ों लोगों के दिल जीत लिए। कप्तान मिताली राज के नेतृत्व में महिला टीम का प्रदर्शन शानदार रहा।  टीम इंडिया ने मैच के शुरू से लेकर अंत तक जबरदस्त संघर्ष किया। खिलाडि़यों ने जो जज्बा और जुनून दिखाया, उसके लिए उन्हें दिल से सलाम। हम सब जानते हैं कि इस खेल में महिलाओं को मिलने वाली सुविधाएं न के बराबर हैं। जो वर्चस्व पुरुष क्रिकेट टीम का है और जो सुविधाएं उन्हें मिलती हैं, उसका 10 प्रतिशत भी इन्हें नहीं मिलता। इन महिलाओं ने बताया है कि दिल में अगर जज्बा हो, तो संघर्ष भी छोटे पड़ जाते हैं। छोटे-छोटे शहरों से आई इन युवा खिलाडि़यों ने पूरे देश को प्रेरित किया है। आने वाले समय में अब लड़कियां भी इस खेल को न सिर्फ देखने में, बल्कि खेलने में भी उतनी ही रुचि दिखाएंगी, उसमें कोई संशय नहीं है। यह एक सुखद संकेत है कि इस बार भारत में महिला क्रिकेट टीम को इंग्लैंड और भारत में जबरदस्त समर्थन मिला। लोगों ने अपने टीवी सेटों के आगे बैठकर पूरा मैच देखा। संभवतयाः ऐसा समर्थन और प्रोत्साहन महिला टीम को पहली मर्तबा मिला है। इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर भी भारतीयों ने महिला टीम के पक्ष में खुले मन से सम्मान व्यक्त किया है। उम्मीद है कि बीसीसीआई भी इन खिलाडि़यों को उम्दा सुविधाएं और प्रशिक्षण उपलब्ध करवाएगी। साथ ही केंद्र सरकार की तरफ से इन्हें पर्याप्त सम्मान मिलना चाहिए। उम्मीद है कि भविष्य में टीम इंडिया और भी बेहतर प्रदर्शन करेगी। हमें अपने देश की बेटियों पर गर्व है । शाबाश टीम इंडिया!

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App