शिमला में बैठकें

By: Jul 19th, 2017 12:01 am

शिमला — प्रदेश विधानसभा सचिवालय में लोक लेखा तथा प्राक्कलन समिति की दो दिवसीय बैठकें मंगलवार को संपन्न हो गईं। इन बैठकों में समितियों द्वारा विभिन्न निर्णय लिए गए। लोक लेखा समिति की बैठकें सभापति रविंद्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इनमें महेंद्र सिंह, राकेश कालिया, सतपाल सिंह सत्ती, वीरेंद्र कंवर, विक्रम सिंह, अजय महाजन, पवन काजल, विजय अग्निहोत्री, अनिरूद्ध सिंह व नरेंद्र ठाकुर ने भाग लिया। प्राक्कलन समिति की बैठकें कुलदीप कुमार सभापति की अध्यक्षता में हुईं। इन बैठकों में जयराम ठाकुर, डा. राजीव बिंदल, सरवीण चौधरी, महेश्वर सिंह, इंद्र सिंह, बंबर ठाकुर, कृष्ण लाल ठाकुर, राम कुमार व किरनेश जंग ने भाग लिया।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App