अधिकांश खाद्य तेल सस्ते

नई दिल्ली — विदेशी बाजारों में बढ़त रहने के बीच घरेलू बाजार में ग्राहकी सुस्त रहने से बुधवार को दिल्ली थोक जिंस बाजार में अधिकांश खाद्य तेलों के भाव लुढ़क गए। इसके अलावा गेहूं में भी नरमी रही, जबकि चने के भाव उछल गए, वहीं अधिकांश दालों, चीनी तथा गुड़ में टिकाव देखा गया। स्थानीय बाजार में कारोबार की सुस्ती से तिल तेल में सबसे अधिक 400 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट रही। इसके साथ ही सरसों तेल 70 रुपए, सोया रिफाइंड, सोया डिगम और पाम ऑयल में 20-20 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट रही, वहीं चावल छिलका तेल के भाव 50 रुपए प्रति क्विंटल चढ़ गए, जबकि मूंगफली तेल और बिनौला तेल के भाव मंगलवार के स्तर पड़े रहे। अखाद्य तेलों में भी कमोबेश टिकाव रहा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !