अब कमल खिलाकर ही लेंगे दम

हमीरपुर – कमल सही ढंग से न खिला हो तो पांच साल तक विधायक की कमी खलती है। कमल खिलाना यही संदेश लेकर भाजपा की परिवर्तन रथ यात्रा प्रदेश में दौड़ रही है। अनुराग ठाकुर ने बड़सर के ब्याड़ में जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि बलदेव शर्मा या फिर खुद उनसे कोई कमी रही हो, तो उसे दूर किया जाएगा, लेकिन इस बार कमल खिलाकरही दम लेना है। उन्होंने पूछा है कि वह कौन हैं जिसके पांच सालों में पांच सितारा होटल बन गए, पांच सितारा मैरिज पैलेस बन गए। वह कौन हैं जिसके करोड़ों रुपए के भवन शिमला में बन गए, जनता सब जानती है। प्रदेश के भ्रष्ट मुख्यमंत्री ने अपने नेताओं को लूट की खुली छूट दे रखी है। इसलिए वे दोनों हाथों से प्रदेश को लूटने में लगे हुए हैं। प्रदेश के ये हालत बदलने हैं। हमारे गांवों में जो खड्डें गुजरती हैं इन खड्डों में भी भ्रष्ट सरकार ने खड्डे कर दिए हैं। सड़कों में खड्डे और खड्डों में पानी यही वीरभद्र सरकार की कहानी है। एक दिन में एक-एक हजार ट्रक अवैध तरीके से प्रदेश से बाहर रेत-बजरी लेकर जाते हैं, जो रेत-बजरी भाजपा सरकार में 300 रुपए में मिलती थी, आज भ्रष्ट और माफिया सरकार में तीन हजार रुपए में मिल रही है।  नशे का कारोबार इस कद्र फैला है कि प्रदेश का भविष्य उजड़ रहा है। प्रदेश के एक विधानसभा के कांग्रेसी विधायक पर कांग्रेस के पूर्व मंत्री ने 100 करोड़ के खनन घोटाले के आरोप लगाए, तो पूर्व मंत्री के उसी विधायक ने दो सौ करोड़ के अवैध खैर कटान के घोटाले के आरोप लगा दिए।  मुख्यमंत्री ने चुपी साध रखी है। पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. धूमल ने वन रैंक वन पेंशन की मांग उठाई थी और नरेंद्र मोदी ने उसे पूरा किया है।  15 हजार करोड़ रुपए के लाभ पूर्व सैनिकों को केंद्र की मोदी सरकार ने दिए हैं।