अब कांस्टेबलों के लिए बी-वन टेस्ट

By: Jul 7th, 2017 12:15 am

पुलिस विभाग छह साल बाद लेगा एग्जाम, प्रोमोशन को चार हजार जवान देंगे परीक्षा

news शिमला  —  पुलिस विभाग कांस्टेबलों को प्रोमोशन देने के लिए बी-वन टेस्ट करवाए जाएगा। इस टेस्ट में करीब चार हजार जवान हिस्सा लेंगे। विभाग करीब छह साल बाद यह टेस्ट करवा रहा है। हालांकि इसके लिए टेंटेटिव डेट 16 जुलाई को तय की गई है, लेकिन फाइनल डेट सभी जिलों के एसपी से रिपोर्ट मिलने के बाद होगी। इसके लिए पुलिस अधीक्षकों को परीक्षा केंद्रों का इंतजाम करना है और इस पर ही 16 जुलाई को टेस्ट करवाया जाएगा। इससे पहले साल 2011 में यह टेस्ट करवाया था, लेकिन इस पर विवाद हो गया था और यह मामला अदालत में चला गया था। पुलिस विभाग पहले भी टेस्ट करता रहा है, लेकिन यह मैनुअली लिखकर करवाया जाता रहा है। इस बार पहली दफा टेस्ट ऑनलाइन होगा। इसके लिए पुलिस विभाग ने विशेष सॉफ्टवेयर तैयार किया है, जो कि सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के सर्वर पर अपलोड किया जा चुका है। इसके लिए पुलिस विभाग पहले उम्मीदवारों के मॉक टेस्ट करवा रहा है। ये टेस्ट गुरुवार से शुरू हो गए हैं जो कि चार दिनों तक चलेंगे। इसको कहीं से दिया जा सकता है। पुलिस विभाग ने टेस्ट का जो प्रारूप तैयार किया है, उसके मुताबिक यह टेस्ट कुल 200 अंकों का होगा। इसमें 150 अंकों की लिखित परीक्षा होगी, जिनमें 75-75 अंकों के दो पेपर होंगे। इसके अलावा 40 अंकों का आउट डोर टेस्ट होगा, इसमें परेड व ड्रिल आदि के अंक शामिल किए जाएंगे। वहीं साक्षात्कार 10 अंकों का होगा। इसमें पांच अंक विभिन्न मेडलों के होंगे, बाकी अंक साक्षात्कार के होंगे। लिखित परीक्षा में 60 फीसदी अंक लेने के साथ ओवर आल 60 फीसदी अंक बी-वन टेस्ट को क्वालिफाई करने के लिए जरूरी रखे गए हैं। हालांकि टेस्ट की मैरिट के आधार पर ही पदों के हिसाब से जवानों को हैड कांस्टेबल बनने के लिए लोअर कोर्स करवाया जाता है।

पांच साल की सेवाओं वाले ही पात्र

बी-वन टेस्ट के लिए कांस्टेबलों को कम से कम पांच साल का सेवाकाल जरूरी किया गया है। हालांकि कांस्टेबलों भर्ती के कोर्स में अव्वल रहने वाले जवानों को दो साल की छूट दी गई है, यानी वे तीन साल की सेवाकाल के बाद पात्र माने गए हैं। वहीं बाकी जवानों को रूटीन की प्रोमोशन मिलेगी, जो कि कुल पदों का 30 फीसदी हिस्सा रहता है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App