अब चंद्रताल में भी पुलिस पोस्ट

ट्रैकर्ज को ट्रैक करेगी खाकी, हाई क्वालिटी के वायरलेस का भी इंतजाम

कुल्लू- अत्यंत रोमांचकारी और खतरनाक ट्रैकिंग पर जाने वाले ट्रैकरों को चंद्रताल पुलिस पोस्ट ट्रैक करेगी, ताकि चंद्रताल को जोड़ने वाले तमाम ट्रैकिंग रूटों पर आने वाले ट्रैकर सुरक्षित पहुंच सकें। इसके लिए चंद्रताल झील के पास पहली बार लाहुल-स्पीति पुलिस पोस्ट खोली गई है, जहां पुलिस जवान तैनात रहकर ट्रैकरों सहित सैलानियों की सुरक्षा करेंगे। खासकर सैलानियों और ट्रैकरों के साथ होने वाली घटना और दुर्घटनाओं और रास्ता भटकने जैसी घटनाओं को लेकर ये जवान सजग रहेंगे। जानकारी के अनुसार मनाली में पर्यटकों और ट्रैकरों का आवागमन घट रहा है, लेकिन लाहुल-स्पीति के विभिन्न पर्यटन स्थलों और ट्रैक रूटों की ओर टै्रकर और पर्यटकों के कदम बढ़ गए हैं। इसी को मद्देनजर रखते हुए लाहुल-स्पीति पुलिस ने इस बार 14100 फुट ऊंची चंद्रताल झील में पुलिस पोस्ट खोल दी है। यहां पुलिस ने पांच जवान तैनात किए हैं। इनके पास हाई क्वालिटी का वायरलेस भी दिया गया है। पुलिस पोस्ट में तैनात जवानों का फोकस पर्यटकों को सुरक्षा प्रदान करना रहेगा। जवानों के माध्यम से चंद्रताल पहुंचने वाले पर्यटकों को यहां सुरक्षा की दृष्टि से किस तरह से घूमना-फिरना है, सारी जानकारी प्रदान होगी। लिहाजा, चंद्रताल पुलिस पोस्ट पहली बार खोली गई, जबकि तिंगरेट, सरचू, लोसर और मुद्द में पहले से पुलिस पोस्टें खोली गई हैं।

सीसीटीवी की निगरानी में चैकिंग

लाहुल-स्पीति के कोकसर में पर्यटकों की सीसीटीवी की निगरानी में चैकिंग की जा रही है। परमिटों की भी जांच की जा रही है। पर्यटकों को पंजीकरण कर लाहुल-स्पीति की तरफ भेजा जा रहा है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !