अब हमीरपुर में होंगे एक्स-रे

हमीरपुर  – प्रदेश के अग्रणी मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा एक्स-रे मशीन के खराब होने के मुद्दे को लगातार प्रमुखता से उठाने के बाद अस्पताल प्रशासन हरकत में आ गया है। दो सप्ताह बाद क्षेत्रीय अस्पताल की बीमार पड़ी एक्स-रे मशीन का इलाज शुरू हो गया है। मंगलवार को चंडीगढ़ से आए तकनीशियन ने मशीन की मरम्मत की व खराब पुर्जों को रिप्लेस किया। क्षेत्रीय अस्पताल हमीरपुर की मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डा. अर्चना सोनी ने इस आशय की पुष्टि करते हुए बताया कि पुर्जों के रिप्लेस होते ही मशीन दुरुस्त हो जाएगी। उन्होंने बताया कि मशीन के खराब हुए पुर्जे देरी से मिलने पर मरीजों को अव्यवस्था का सामना करना पड़ा है। अलबत्ता बुधवार को अस्पताल आने वाले मरीजों को एक्स-रे की सुविधा सुचारू रूप से मिलेगी। बता दें कि क्षेत्रीय अस्पताल हमीरपुर की एक्स-रे  मशीन दो सप्ताह पहले खराब हो गई थी। इसके चलते अस्पताल में एक्स-रे के लिए आने वाले मरीजों को रोजाना मायूस होकर वापस लौटना पड़ रहा था। बाजार से सस्ती दरों पर होने वाले एक्स-रे की सुविधा मरीजों को नहीं मिल पा रही थी। लिहाजा तकनीशियन के आने से अस्पताल प्रशासन ने राहत की सांस ली है।