अभी और होंगी गिरफ्तारियां

सीबीआई को मिले अहम सुराग, दांदी जंगल तक पैदल पहुंची टीम

शिमला —  कोटखाई छात्रा गैंगरेप व मर्डर मिस्ट्री मामले में जल्द और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। सूत्रों के अनुसार इस मामले में सीबीआई को कुछ अहम सुराग मिले हैं। इसके आधार पर जांच एजेंसी आगे बढ़ रही है। सीबीआई की टीम कोटखाई में डटी हुई है और रविवार को जांच टीम ने इलाके में कुछ लोगों से भी पूछताछ की। कोटखाई गैंगरेप व मर्डर मामले में सीबीआई ने जांच रविवार को भी जारी रखी। बताया जा रहा है कि सीबीआई की एक टीम दिन को कोटखाई के दांदी  जंगल गई। इसी जंगल में छह जुलाई को छात्रा का शव पाया गया था। यहां से पैदल उसी रास्ते में जांच टीम के सदस्य गए, जिस रास्ते से छात्रा अकसर घर जाती थी। सीबीआई की टीम ने जंगल में भी कुछ समय जांच की। वहीं उस स्थान पर भी टीम के सदस्य गए, जहां शव मिला था। इसके बाद आसपास की जगह पर भी टीम के सदस्यों ने खोजबीन की। टीम ने यहां कुछ लोगों से भी पूछताछ की है। लोगों से पूछा गया है कि क्या चार जुलाई को छात्रा को जंगल से जाते देखा गया था। इस मामले में कई लोगों से आगे भी पूछताछ होनी है। सीबीआई को कुछ सुराग हाथ लगे हैं, जिनको क्रॉस वेरिफाई किया जा रहा है। इस मामले में सीबीआई को कुछ फोरेंसिक रिपोर्ट का भी इंतजार है। सीबीआई अपने स्तर पर भी कुछ नमूनों की जांच कर सकती है। जांच एजेंसी इसमें आरोपियों की मोबाइल लोकेशन के अलावा संदिग्धों की मोबाइल लोकेशन व सीडीआर भी खंगाल रही है। इससे भी केस को सुलझाने में सीबीआई को मदद मिलेगी। सीबीआई अभी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है, लेकिन उसको इस मामले में हाई कोर्ट में भी स्टेटस रिपोर्ट अगले सप्ताह दाखिल करनी है। ऐसे में जांच एजेंसी काफी सबूत एकत्र कर केस में अब तक की कार्रवाई से अदालत को अवगत भी करवाएगी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !