अमित शाह आठ को आएंगे हिमाचल

By: Jul 1st, 2017 12:40 am

कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र की रथयात्रा में होंगे मुख्यातिथि, रमन सिंह आएंगे सुंदरनगर

newsशिमला— भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आठ जुलाई को कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र की परिवर्तन रथयात्रा में बतौर मुख्यातिथि पहुंचेंगे। इसके साथ ही मंडी संसदीय क्षेत्र की परिवर्तन रथयात्रा के समापन के अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह सुंदरनगर में मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर पार्टी का शीर्ष नेतृत्व, जिसमें नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार धूमल, सांसद शांता कुमार, जगत प्रकाश नड्डा, प्रभारी मंगल पांडे, सतपाल सत्ती व सभी सांसद इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। इसके साथ ही समापन के अन्य सभी कार्यक्रमों में पार्टी का शीर्ष नेतृत्व उपस्थित रहेगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम की पुष्टि परिवर्तन रथ यात्रा के प्रभारी गणेश दत्त ने की है। प्रदेश के पूर्व प्रभारी व वर्तमान में उत्तर प्रदेश में विद्युत मंत्री श्रीकांत शर्मा पहली और दो जुलाई को परिवर्तन रथयात्रा में अपना संबोधन देने आ रहे हैं, जिसमें पहली को वह बड़सर और दो जुलाई को नादौन में होंगे। पार्टी सूत्रों के मुताबिक अमित शाह कांगड़ा दौरे के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ अलग से बैठक भी करेंगे, जिसमें विधानसभा चुनावों को लेकर विशेष रणनीति तैयार होगी। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता के मुताबिक आठ जुलाई को पार्टी कोर ग्रुप की बैठक भी बुला सकती है, जिसमें अमित शाह की मौजूदगी में कई महत्त्वपूर्ण फैसलों पर विचार हो सकता है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दिल्ली में हुई कोर ग्रुप की बैठक के दौरान प्रदेश नेतृत्व को निर्देश दिए थे कि चुनाव क्षेत्रों का वर्गीकरण कर कमजोर इलाकों को मजबूत किया जाए। लिहाजा संबंधित रिपोर्ट भी उन्हें पेश हो सकती है। संगठन द्वारा अभी तक क्या कार्य किए गए हैं, इस पर भी चर्चा होगी।

टिकट के तलबगार

पार्टी में टिकट के तलबगार न केवल परिवर्तन रथ यात्रा, बल्कि केंद्रीय नेताओं के आगमन पर करीब हर क्षेत्र में लॉबिंग करने में जुटे हैं। टिकटों के लिए इस बार हर चुनाव क्षेत्र में नेताओं की कतार लंबी खिंच रही है। हालांकि राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रभारी ने टिकटों के दावेदारों पर कई बार तल्ख टिप्पणियां भी कीं। बावजूद इसके कुछ वरिष्ठ नेताओं के भी अपने ऐसे कई चहेते हैं, जिन्हें इन दिनों फील्ड में काफी मजबूत दिखाया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App