अल्ट्रासाउंड केंद्र पर ताले

हमीरपुर  —  क्षेत्रीय अस्पताल हमीरपुर में मंगलवार को मरीजों के अल्ट्रासाउंड नहीं हो पाए। डा. संजीव कुमार की मंगलवार को फील्ड ड्यूटी होने के चलते व दूसरे चिकित्सक के अवकाश पर रहने से अल्ट्रासाउंड सेंटर नहीं खुल पाए। अस्पताल के अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर डा. संजीव के अवकाश पर रहने का कागज तो चस्पां मिला, लेकिन मरीज दूसरे चिकित्सक के आने का इंतजार करते रहे। काफी देर तक अल्ट्रासाउंड केंद्र के ताले नहीं खुलने पर कुछ वापस चले गए, तो कुछ को दूसरे चिकित्सक के अवकाश पर होने की सूचना मिलने पर निराशा झेलनी पड़ी। इसके चलते मंगलवार को क्षेत्रीय अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की सेवा एक बार फिर चरमरा गई है। यह पहली दफा नहीं है, जब मरीजों को इस तरह की समस्या पेश आई हो। अस्पताल में अल्ट्रासाउंड करवाने पहुंची गर्भवती महिलाओं को सबसे ज्यादा निराशा हाथ लगी है। दरवाजों पर ताले लटके देख मजबूरन इन महिलाओं ने निजी अल्ट्रासाउंड सेंटरों का रुखकर अपना चैकअप करवाया है। अल्ट्रासाउंड के लिए मिली तय डेट पर भी इन महिलाओं के अल्ट्रासाउंड नहीं हो पाए। महिलाओं में इसे लेकर काफी रोष भी देखने को मिला। लिहाजा सरकारी अस्पताल में अल्ट्रासाउंड न हो पाने से प्राइवेट सेंटरों ने जमकर चांदी कूटी है। इसके चलते इन सेंटरों पर दिन भर अल्ट्रासाउंड करवाने वालों की भारी भीड़ जुटी रही। क्षेत्रीय अस्पताल का कद यूं तो जिला भर में सबसे बड़ा है, लेकिन मरीजों की सुविधाओं के आभाव से यह अस्पताल छोटा पड़ता जा रहा है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !