आईजीएमसी को लीडरशिप अवार्ड

By: Jul 14th, 2017 12:05 am

शिमला  —  आईजीएसमी को बेहतर कचरा प्रबंधन और बायोमेडीकल वेस्ट प्रबंधन के लिए इन्वायरमेंटल लीडरशिप अवार्ड मिलेगा। यह अवार्ड पर्यावरण विभाग की ओर से आईजीएसमी को दिया जा रहा है। आईजीएमसी के लिए इसे बड़ी उपलब्धि माना  जा रहा है। इस अवार्ड को देने से पहले आईजीएमसी में बायोमेडिकल वेस्ट और साधारण वेस्ट मैनेजमेट को लेकर विभाग की ओर से यह नीरिक्षण किया गया कि अस्पताल में कचरा प्रबंधन मानकों के मुताबिक है या नहीं। आईजीएमसी इन सभी मानकों पर खरा उतरा है। इसके चलते ही पर्यावरण विभाग की ओर से आईजीएसमी को इस अवार्ड के लिए चुना गया है। यह अवार्ड 15 जुलाई को पीटरहाफ में होने वाले कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा प्रदान किया जाएगा। आईजीएमसी की प्रशासक डाक्टर अंजलि ने बताया कि आईजीएमसी में बायोमेडिकल वेस्ट को लेकर उन सभी निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाता है, जो पर्यावरण विभाग की ओर से जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि आईजीएमसी में खास तौर पर हास्पिटल इन्फेक्शन कंट्रोल कमेटी बनाई गई है, जो किसी भी जिला अस्पताल मे अभी तक नहीं है। यह कमेटी 2015 में बनाई गई थी। इसके अलावा हर विभाग में बायोमेडिकल वेस्ट नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। इस तरह हर विभाग में कोर्डिनेशन बनाई जाती है। हर विभाग में बायोमेडिकल वेस्ट किस्म के हिसाब से अलग एकत्र किया जाता है। वार्डों से कूड़ा एकत्र करने के बाद अस्पताल की ओर से इन्वायरों इंजीनियर्ज को कूड़ा सौंपा जाता है। अब जल्द ही आईजीएमसी मे ई टायलट लगाने की भी योजना है। आईजीएमसी की एमएस डाक्टर रमेश और प्रिंसीपल अशोक शर्मा ने आईजीएमसी के स्टाफ को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है और कहा कि इसमें सभी स्टाफ सदस्यों और सफाई कर्मचारियें का योगदान रहा है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App