आज हेलिकाप्टर से होगी तलाश

By: Jul 9th, 2017 12:15 am

लापता अभिषेक को ढूंढने में रेस्क्यू टीम नाकाम

newsआनी – श्रीखंड कैलाश की यात्रा पर निकला चंडीगढ़ का युवक अभिषेक खरबंदा क्या भोले को प्यारा हो गया है या फिर कोई आंख मिचौनी का खेल खेल रहा है। यह गुत्थी फिलहाल सुलझने का नाम नहीं ले रही।  प्रशासन ने उसकी तलाश को रेस्क्यू टीम भेज दी है ,मगर अभी तक कोई भी कामयाबी हाथ नहीं लगी है। श्रीखंड यात्रा ट्रस्ट के उपाध्यक्ष एवं एसडीएम आनी पंकज शर्मा ने बताया कि अभिषेक  की तलाश को रविवार से हेलिकाप्टर द्वारा सर्च आपरेशन छेड़ा जाएगा, जिसका नेतृत्व वह स्वयं करेंगे। उन्होंने बताया कि हेलिकाप्टर रविवार को भुंतर एयरपोर्ट से श्रीखंड कैलाश की ओर रवाना होगा। उधर, श्रीखंड यात्रा की प्रबंधक एवं तहसीलदार निरमंड निरजा शर्मा ने बताया कि अभिषेक की तलाश को  प्रशासन ने जो रेस्क्यू टीम मौके पर भेजी हैं,वहां नेटवर्क न होने के कारण उनसे कोई अपडेट नहीं मिल पा रही है।  जानकारी के अनुसार  तीनों दोस्त श्रीखंड कैलाश के  शिखर पर पहुंचे और पूजा-अर्चना की। उनमें सचिन-राहुल तो दर्शन कर  लौटने लगे और वीरेंद्र रावत से अभिषेक के आने तक वहीं रुकने को कहा, तभी अभिषेक भी धीरे-धीरे  वहां पहुंच गया, उसने वीरेंद्र को भी वहां से लौटने को कहा और स्वयं कुछ ही देर में  लौटने को कहा। ऐसे में वीरेंद्र ने उसकी बात को मानते हुए वहां से भीमडवार के लिए रुख किया। राहुल व सचिन यह सोचकर चलते रहे कि अभिषेक वीरेंद्र के साथ आ जाएगा,वीरेंद्र भी जब धीरे-धीरे उन तक पहुंचा तो कहा कि अभिषेक पीछे से आ रहा है और उसने ही उसे आगे चलने को कहा है। मगर सांयकाल तक भी जब अभिषेक  न लौटा तो दोस्तों को चिंता होने लगी। इस दौरान उन्होंने अपनी ओर से तलाश भी की, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया। तब उन्होंने अभिषेक के मामा को सूचित किया।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App